अवैध निर्माण पर चला जीडीए का बुलडोजर

-अंकुर विहार-मीरपुर हिंदू के 45 हजार वर्गमीटर में बने कमरे, बाउंड्रीवाल को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत के अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्यों को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) लगातार सख्ती बरत रहा है। नक्शा पास न होने समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण न होने पर इसे अवैध घोषित कर दिया गया था। वहीं, कालोनाइजर को भी नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद कालोनाइजर द्वारा वहां पर अवैध तौर से निर्माण करा दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही जीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी।

बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर जीडीए प्रवर्तन दस्ते की टीम ने डीएलएफ अंकुर विहार एवं लोनी क्षेत्र के मीरपुर हिंदू गांव के पास करीब 45 हजार वर्गमीटर जमीन में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में अवैध रूप से बनाए गए कमरे, भूखंडों बाउंड्रीवाल समेत फ्लैट बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिए। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, अवर अभियंता रामेश्वर, राजेश शर्मा,प्रदीप कुमार गुप्ता ने जीडीए पुलिस, साहिबाबाद एवं लोनी थाने की पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को डीएलएफ अंकुर विहार में भूखंड संख्या-1/11 में कल्लू खान द्वारा जीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत फ्रंट सेटबैक में अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया। बुलडोजर चलाकर इसे ध्वस्त किया गया। वहीं, ए-1 हयात एंक्लेव में साजिद मलिक द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकान की एक छत को हथौड़ा चलवाकर ध्वस्त किया गया। इसके अलावा गांव मीरपुर हिंदू लोनी क्षेत्र में रिहान एवं अंकुर त्यागी द्वारा खसरा संख्या-1067,1068 में लगभग 30 हजार वर्गमीटर जमीन और इसरार पुत्र आसुदीन,

इंतिजार पुत्र नूरहसन, चांद पुत्र फारूख द्वारा खसरा संख्या-1226, 1227, 1244 गांव मीरपुर हिंदू पर लगभग 15 हजार वर्गमीटर जमीन कुल मिलाकर 45 हजार वर्गमीटर जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी में साइट ऑफिस, भूखंडों की बाउंड्रीवाल, कमरे, बिजली खंबे आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। जीडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं अवैध निर्माण करने वालों ने जमकर हंगामा किया। मगर जीडीए पुलिस,लोनी,साहिबाबाद थाने की पुलिस ने उन्हें वहां से लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। प्रवर्तन प्रभारी ने चेतावनी दी कि अगर दोबारा से अवैध निर्माण शुरू किया तो संबंधित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।