उद्यमी बोले औद्योगिक क्षेत्र में है समस्याओं का अंबार, नगर आयुक्त बोले हम कराएंगे समाधान

-औद्योगिक क्षेत्रों के बेहतर विकास के लिए सरकार को भेजी डीपीआर: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। औद्योगिक क्षेत्रों की बेहतर व्यवस्था के लिए बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में उद्योग बंधुओं की बैठक का आयोजन किया गया। औद्योगिक संगठनों के साथ संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। बैठक में औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कई विषय को लेकर नगर आयुक्त के माध्यम से अधिकारियों के समक्ष रखे। बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण कार्यों के लिए चर्चा हुई। जिसमें नगर आयुक्त ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों के रखरखाव के लिए एवं 130 करोड़ के विकास कार्य की डीपीआर सरकार को भेजी गई है। यदि वहां से धन प्राप्त होता है तो धन उपलब्धता के आधार पर लगभग 50 करोड़ रूपया औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण कार्यों में लगाए जाएंगे।

जिससे क्षेत्रों की मरम्मत के साथ-साथ एक बेहतर वातावरण औद्योगिक क्षेत्रों को देने की तैयारी चल रही है। जिसके अंतर्गत समस्त औद्योगिक क्षेत्रों के सड़क निर्माण कराए जाएंगे जो कि केवल सीसी रोड के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में एजेंडे के अनुसार स्वदेशी इंडस्ट्रियल एरिया के निर्माण कार्यों के लिए तथा समस्त औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण कार्यों के लिए नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी को कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। कवि नगर, औद्योगिक क्षेत्र तथा बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाने के लिए भी उद्यमियों ने विषय रखा। जिस पर नगर आयुक्त ने जोनल प्रभारियों को अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ रूटीन साप्ताहिक चेकिंग करने की भी निर्देश दिए।

इडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के चेयरमैन राकेश अनेजा ने पांच बिदुंओ पर औद्योगिक क्षेत्र की समस्या को लेकर नगर आयुक्त को बताया कि मेरठ रोड़ इण्डस्ट्रीज एरिया में अवैध रुप से लोगों द्वारा नाले को पाट कर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिस कारण नालों का पानी एक जगह रुका होने के चलते गंदगी बढ़ रही है और साथ नाले का गंदा पानी बाहर सड़कों पर आ रहा है। अवैध निर्माण एवं नाले की सफाई को लेकर पूर्व में भी नगर निगम को पत्र दिया गया है। मगर अभी तक समस्या का कोई समाधान नही हुआ है, पूर्व से ज्यादा अवैध अतिक्रमण बढ़ गया है। नगर आयुक्त ने समस्या को सुन कर संबधित अधिकारी को अवैध निर्माण्ण हटाने और नाले की सफाई कार्य करने के निर्देश दिए।

आईएएमए से राजीव अग्रवाल द्वारा 275 लाइटों के रखरखाव के लिए नगर आयुक्त के समक्ष विषय रखा। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा यूपीसीडा के अधिकारियों को लाइट चालू कर आते हुए हस्तांतरण निगम को करने के लिए निर्देश दिए। साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया के पदाधिकारियों द्वारा जल निकासी तथा रोड संबंधित समस्याएं बताई गई। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग तथा जल निगम को समन्वय बनाकर कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। अमृत स्टील से सत्य भूषण अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा पार्किंग के विषय में नगर आयुक्त के समक्ष समस्याएं रखी। जिस पर संबंधित अधिकारी को नियम संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।

औद्योगिक क्षेत्रों में पैच वर्क के दिए निर्देश
जीआईएफ से केके मिश्रा द्वारा सभी औद्योगिक क्षेत्रों के मार्गो को दुरुस्त कराने से पूर्व तत्काल कार्यवाही करते हुए पैच वर्क कराने के लिए अनुरोध किया। जिसकी स्वीकृति देते हुए नगर आयुक्त द्वारा निर्माण के अधिकारियों को पैच वर्क कराने के निर्देश दिए। ताकि शहर के औद्योगिक क्षेत्रों को गड्ढा मुक्त किया जा सकें। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारियों द्वारा सौर ऊर्जा मार्ग की पुलिया निर्माण को तत्काल बनाने के लिए भी नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। औद्योगिक बंधुओं द्वारा अन्य विषय भी नगर आयुक्त के समक्ष रखी।

जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित से संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जल निगम, यूपीसीडा, नगर निगम, तथा विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे तथा उपस्थित औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर चर्चा की औद्योगिक संगठनों में मुख्य रूप से अमृत स्टील, एसएस जीटी रोड, स्वदेशी कंपाउंड, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया, दुहाई इंडस्ट्रियल एरिया, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।