कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मारी, हालत नाजुक, बाइक सवार हमलावर फरार

गाजियाबाद। दुकान के बाहर चारपाई पर लेटे कारोबारी को मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। बाद में कारोबारी को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। उन्हें 2 गोली लगी हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नंदग्राम थानांतर्गत सिकरोड़ गांव में कारोबारी अमित कुमार पुत्र किशन चौधरी सपरिवार रहते हैं। वह रोड़ी-बदरपुर का कारोबार करते हैं। इसके अलावा वह जेसीबी भी चलाते हैं।

परिवार में पत्नी व 2 बच्चे हैं। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अमित दुकान के बाहर चारपाई पर आराम कर रहे थे। इस दौरान वहां बाइक सवार 2 बदमाश आए। बदमाशों ने अमित के सिर व पीठ में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पास में कार्यरत कर्मचारी मौके पर दौड़े। उन्हें देखकर बदमाश रफूचक्कर हो गए। घटना के समय अमित के पिता किशन भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने आस-पास के नागरिकों की मदद से अमित को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात की सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान ने मौके पर जाकर जांच की।

पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है। इसमें बदमाश कैद नजर आए हैं। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार दोनों बदमाशों ने अपना चेहरा छिपा रखा था। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे बदमाश ने मुंह पर नकाब बांधा था। अमित के चचेरे भाई रिंकू के मुताबिक अस्पताल ले जाते समय अमित परिजनों से बातचीत कर रहे थे। अमित ने उन्हें बताया कि उन्हें लगा कि किसी ने उनकी पीठ पर बड़ा पत्थर मारा है।

उन्हें आभास ही नहीं हुआ कि बदमाशों ने गोली मारी है। इसके बाद उनका सिर व पीठ सुन्न हो गई। अधिक खून निकलने के कारण वह बेहोश हो गए। देर शाम तक डॉक्टर उनके आपरेशन की तैयारी कर रहे थे। चिकित्सकों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उधर, थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमले के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें गठित की गई हैं।