पाकिस्तान में हिंदू लड़की की हत्या से बवाल, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद से बवाल मचा है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का मुद्दा एक बार फिर जोर-शोर से उठ रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस प्रकरण की जमकर आलोचना की जा रही है। अपहरण में नाकाम रहने पर आरोपी ने पूजा कुमारी (18) की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद एकाएक सनसनी फैल गई। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार का यह ताजा मामला सामने आया है।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रोही सुक्कूर में यह घटना घटी है। वहां पूजा ओड ने हमलावरों का विरोध किया था। ऐसे में पीड़िता को सड़क के बीच में लाकर गोली मार दी गई। बाद में हमलावर फरार हो गए। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक खासकर सिंध में हिंदू महिलाओं को अगवा किया जाता है। अगवा करने के उपरांत जबरन धर्मांतरण करा दिया जाता है। पीपुल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटीज राइट्स और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के मुताबिक 2013 से 2019 के बीच में जबरन धर्मांतरण के 156 मामले दर्ज किए गए हैं।

2019 में सिंध सरकार ने जबरन धर्मांतरण और दूसरी शादी के खिलाफ बिल लाने का प्रयास किया था, मगर कट्टरपंथियों ने इसका विरोध किया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं। यहां वे मुस्लिमों के साथ अपनी संस्कृति और भाषा को सांझा करते हैं, मगर इसी प्रांत से सबसे ज्यादा हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले भी प्रकाश में आते हैं। उधर, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बवाल मचा है। हिंदू लड़की को न्याय दिलाने के लिए यूजर्स अभियान चला रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब लानत-मलानत की जा रही है।