विज्ञापन में किया खेल नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने विज्ञापन कंपनी पर चलाया हंटर

  •  मैसर्स मीडिया 24/7 एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गाजियाबाद में अनुमति से अधिक स्थानों पर विज्ञापन लगाया
  •  विज्ञापन शर्तों का उलंघन्न करने के मामले में मैसर्स मीडिया 24/7 एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ की सख्ती के आगे नगर निगम को चूना लगाने वालों की एक नहीं चल रही है। नगर आयुक्त को जहां भी गड़बड़ी से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तत्काल उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाती है। विज्ञापन के मामले में ऐसी ही गड़बड़ी का पता लगाने के बाद नगर आयुक्त ने विज्ञापन कंपनी को नोटिस जारी किया है। विज्ञापन कंपनी द्वारा निर्धारित क्षेत्रफल से अधिक विज्ञापन करने के मामले में जुर्माना लगाया जाएगा। नगर आयुक्त की सख्त कार्रवाई से विज्ञापन कंपनी और कंपनी को संरक्षण देने वाले अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
ज्ञात हो कि गाजियाबाद शहर में 15 साल डिजिटल होर्डिंग के जरिये विज्ञापन करने के लिए नगर निगम ने मैसर्स मीडिया 24/7 एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ठेका दिया गया है।

ठेका की शर्ताें के मुताबिक मीडिया 24/7 को नगर निगम सीमा क्षेत्र में 15 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में विज्ञापन लगाने का अधिकार मिला है। मीडिया 24/7 द्वारा निर्धारित क्षेत्रफल से अधिक विज्ञापन करने की शिकायत पिछले दिनों की गई थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में भी की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी और विज्ञापन प्रभारी सहायक नगर आयुक्त विवेक त्रिपाठी को जांच सौंपा। विवेक त्रिपाठी ने शिकायत के आधार पर विस्तृत जांच की। जिसमें आरोप सही पाये गये। मैसर्स मीडिया 24/7 को 15 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में विज्ञापन लगाने का अधिकार मिला है जबकि कंपनी ने 19 हजार 389 स्कवायर क्षेत्रफल में विज्ञापन कर रखा है।

कंपनी ने वसुंधरा जोन में 55, मोहन नगर जोन में 18, कविनगर जोन में 39, सिटी जोन में 64, वसुंधरा जोन में 30, राजनगर एक्सटेंशन एरिया में 40 और इंदिरापुरम में 13 स्थानों पर विज्ञापन लगाया है। विज्ञापन कंपनी द्वारा 3540 स्कवायर क्षेत्रफल में पोल क्योस्क विज्ञापन लगाया गया है। विज्ञापन प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि जांच रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी गई है। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार मैसर्स मीडिया 24/7 एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जा रही है।