कोरोना से लडऩे के लिए सफाई, दवाई और कड़ाई भी जरूरी: केके भड़ाना

-सफाई, सेनेटाइजेशन और फॉगिंग से कोरोना की चैन तोडऩे में जुटे सफाई योद्धा
-नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर ने मैन बाजार, कंटेंटमेंट क्षेत्रों में चलाया विशेष सफाई अभियान

गाजियाबाद। पिछले करीब एक माह से कोरोना वायरस का रोकथाम को लेकर नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर ने लगातार व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजर अभियान चलाया हुआ है। कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर की चेन तोडऩे के लिए विशेष सफाई अभियान लगातार युद्धस्तर पर जारी है। नगर पालिका के सफाई योद्धा मैन बाजार, कंटेंटमेंट क्षेत्रों को सेनेटाइज करने में जुटे हुए है। इसके साथ ही नगर पालिका द्वारा क्षेत्र के लोगों की सूचना पर घरों को भी सेनेटाइज कर रहा है। नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर के सफाई योद्धा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर के साथ जंग लडऩे में अहम भूमिका निभा रहें है और लोगों को स्वच्छता के साथ कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक कर रहें है। साथ ही पूरे क्षेत्र को फॉगिग कराया गया। अधिसाशी अधिकारी (ईओ) कृष्ण कुमार भड़ाना ने कहा कि लगातार युद्धस्तर पर सैनिटाइज एवं स्वास्थ्य कर्मियों के कड़ी मेहनत के कारण आज कोरोना की संक्रमण में गिरावट आई है। साथ ही संक्रमित मरीज तीन गुणा ठीक हो रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने अब दो पालियों में शहर की हर गलियों को सैनिटाइज व फॉगिग कर रहा है। शनिवार को मैन मैन बाजार एवं कंटेंटमेंट क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया और इसके साथ क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए साफ-सफाई का अभियान जारी है। कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान एवं सेनेटाइजेशन के तहत नाली-नालों में जमा सिल्ट को निकलवाने, साथ ही मंदिरों के आसपास की गलियों, बाजार, कंटेनमेंट जोन एवं ग्रामीण इलाकों में सेनेटाइजेशन तथा एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए गये है। ईओ ने कहा कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है- सफाई। खुद को साफ रखें। हाथों को साफ रखें। अपने कपड़ों को साफ रखें। घर को साफ रखें। जितनी सफाई से आप रहेंगे, भीड़ से बचेंगे, कोराना वायरस से संक्रमण का खतरा उतना कम होगा।