कोरोना की चेन तोडऩे के लिए लॉकडाउन को आगे बढाएं सरकार: उदित मोहन गर्ग

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के महानगराध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने उप्र सरकार से 24 मई के बाद लॉक डाउन को आगे कम से कम सप्ताहभर के लिए और बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन की हर कोशिश के बावजूद मात्र एक आंशिक लॉक डाउन ही ऐसा हल निकला है, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी पर कुछ अंकुश पाया जा सका एवं प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान स्थिति को देखकर ब्लैक फंगस को भी महामारी घोषित किया गया है। जब तक हम इसका कोई सही इलाज नहीं निकाल लेते हैं, कम से कम तब तक के लिए लॉक डाउन की यह कड़ी कायम रहनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार से व्यापारियों का यह भी निवेदन है कि वैक्सीनेशन अभियान को तेजी आगे बढ़ाकर व्यापारियों को भी प्राथमिकता दी जाए ताकि लॉक डाउन खोलने में सरकार को आगे कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझने में समस्या ना आए तथा व्यापारी को लॉक डाउन से हो रहे नुकसान से भी बचाया जा सके।