स्वच्छता सर्वेक्षण 2023: नगर निगम ने की चार ब्रांड एंबेसडरों की घोषणा, जन-जन को करेंगे जागरूक

-शहर हित योजनाओं के प्रति करेंगे जागरूक

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए चार ब्रांड एंबेसडर के नामों की घोषणा की गई। जिसमें सुप्रसिद्ध ताइक्वांडो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अतुल राघव, पॉन्ड मैन रामवीर तंवर, अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट अभिषेक शर्मा, इंटरनेशनल शूटर शिवम त्यागी के नामों की घोषणा की गई। गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय में मेयर आशा शर्मा द्वारा सभी ब्रांड एंबेसडर को प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी गई।
एसबीएम नोडल अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर को जागरूक करने के लिए तथा शहर की स्वच्छता में सहयोग करने के लिए मेयर एवं नगर आयुक्त के निर्देशानुसार ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं। जिनके द्वारा शहर में स्वच्छता के प्रति जन जन को जागरूक किया जाएगा। शहर वासियों को निगम की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने तथा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए जनता को जागरूक करने में ब्रांड एंबेसडर अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। जिससे शहर में जागरूकता अभियान चलाने में आसानी होगी और निगम की योजनाओं से हर शहर का निवासी लाभान्वित भी होगा और सहयोग भी करेगा।

इस प्रकार ब्रांड एंबेसडर के सहयोग से शहर की सफाई के प्रति जागरूकता तालाबों की सफाई के प्रति जागरूकता तथा निगम की शहर हित की योजनाओं के प्रति जागरूकता में ब्रांड एंबेसडर अहम भूमिका निभाएंगे। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने सभी ब्रांड एंबेसडर को निगम की टीम के साथ अपना बेहतर प्रयास करने के लिए सराहनीय कदम बताया। साथ ही आगे भी 2023 में स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया। ताकि अपने शहर को अच्छे अंक दिलाकर उत्तर प्रदेश में ही नहीं भारत में भी नाम रोशन कराना है, जिसमें नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर स्तंभ के रूप में अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शहर वासियों को जोड़कर शहर हित में कार्य करेंगे। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह उपस्थित रहे।