कल होगी नगर निगम की बोर्ड बैठक, 1702 दुकानों का किराया बढ़ोतरी पर होगी चर्चा

गाजियाबाद। नगर निगम की कल यानि शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक में वार्डों में विकास कार्य न होने एवं नीतिगत फैसलों आदि मुद्दों को लेकर पार्षदों द्वारा जोरदार हंगामा करने के आसार दिख रहे है। महापौर आशा शर्मा ने शुक्रवार 16 सितंबर कल बोर्ड बैठक कराने के लिए तारीख प्रस्तावित की थी। नगर निगम सभागार में आज सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली बोर्ड बैठक में एजेंडे में शामिल प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वहीं, महापौर पहले ही शहर में स्मार्ट पार्किंग, 1702 दुकानों का किराया बढ़ोतरी समेत 8 बिंदुओं पर बोर्ड बैठक में चर्चा कराने के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह को पत्र भेज चुकी हैं। वहीं,आज होने वाली बोर्ड बैठक का नगर निगम प्रशासन द्वारा पार्षदों को पहले ही एजेंडा भेजा जा चुका हैं। बोर्ड बैठक में पार्षदों के हंगामा किए जाने के आसार के चलते नगर निगम में आज भारी संख्या में पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बोर्ड बैठक होगी।

विपक्षी दलों के पार्षद पहले ही नगर निगम प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो चुके है। वहीं,कुछ भाजपा पार्षद भी मुखर है। नगर निगम प्रशासन भी आज होने वाली बैठक कां शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए खास तरह की तैयारी में लगा हुआ है। बता दें कि नवंबर या दिसंबर में नगर निगम एवं निकाय चुनाव का बिगुल बज जाएगा। ऐसे में नगर निगम के मौजूदा बोर्ड की यह अंतिम बैठक होगी। बोर्ड बैठक में पेश किया जाने वाले एजेंडे में कई प्रस्ताव काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। इसलिए बोर्ड बैठक कई मायने खास मानी जा रही है। बैठक में निगम प्रशासन की ओर से कई ऐसे प्रस्ताव पेश किए जा रहे हैं, जिससे आम आदमी का सीधा जुड़ाव है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के कई पार्षद नगर निगम के नगर आयुक्त के खिलाफ लामबंद हो रहे है। इसको लेकर गत दिनों एक गोपनीय बैठक भी आयोजित की गई है।इसलिए आज होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामा होने की प्रबल संभावना दिख रही हैं।