गाजियाबाद की पूर्व डीएम सस्पेंड, CM योगी ने भ्रष्टाचार के मामले में IAS निधि केसरवानी के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई, भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी के लगे हैं गंभीर आरोप

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी किए जाने पर बड़ा एक्शन लिया है। इस प्रकरण में महिला आईएएस अधिकारी निधि केसरवानी पर गाज गिरी है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निधि केसरवानी गाजियाबाद में जिलाधिकारी रह चुकी हैं। वर्तमान में वह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में उप सचिव का दायित्व संभाल रही हैं। यह विभाग केंद्र सरकार के अधीन आता है। निधि केसरवानी 2004 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। विगत 21 जुलाई 2016 में उन्हें गाजियाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया था।

सूत्रों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण में घोर अनियमितता बरते जाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई गई थी। जांच में आईएएस निधि केसरवानी फंस गई। उनके खिलाफ साक्ष्य मिलने पर निलबंन की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से नौकरशाही में एकाएक हड़कंप मच गया है। केसरवानी को सस्पेंड करने के साथ विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम निधि केसरवानी वर्तमान में केंद्र सरकार में सेवा दे रही हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में उन्हें उप-सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

वहीं, अनुभाग अधिकारी (नियुक्ति) और समीक्षा अधिकारी (नियुक्ति) को भी निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद भी क्रियान्वित ना करने पर नियुक्ति विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरेगी। अनु-सचिव नियुक्ति विभाग के खिलाफ विभागीय कार्रवाई एवं जांच के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि गाजियाबाद में पोस्टिंग के दौरान निधि केसरवानी कुछेक मामलों को लेकर काफी चर्चाओं में रही थीं।