खादर क्षेत्र से शराब माफिया के पांव उखाड़ने में जुटा आबकारी विभाग

गाजियाबाद। जनपद में हिंडन खादर क्षेत्र से शराब माफिया के पांव उखड़ नहीं पाए हैं। ऐसे में आबकारी विभाग ने भी हार नहीं मानी है। निरंतर प्रभावी कार्रवाई कर आबकारी विभाग खादर क्षेत्र को शराब माफिया के चंगुल से मुक्ति दिलाने की भरसक कोशिश कर रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। खादर क्षेत्र में पहले के मुकाबले कच्ची और अवैध शराब के निर्माण का काम काफी कम हो गया है। कुछ छोटे-मोटे तस्कर वहां जरूर सक्रिय हैं। जिन्हें सबक सिखाने के लिए आबकारी विभाग कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। गाजियाबाद जिले में हिंडन खादर क्षेत्र में कई साल से अवैध शराब के निर्माण का कारोबार हो रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग समय-समय पर कार्रवाई भी करते रहे हैं, मगर अवैध शराब का धंधा बंद नहीं हो पाया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में लंबे समय से खादर क्षेत्र में शराब माफिया के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं।आबकारी अधिकारी का कहना है कि खादर क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा कतई होने नहीं दिया जाएगा। उधर, आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्या की टीम द्वारा बुधवार सुबह थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सीती, भूपखेड़ी का जंगल, महमूदपुर, भनेड़ा का जंगल, हिंडन खादर क्षेत्र आदि स्थानों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। लगभग 3300 किलोग्राम लहन भी मिला, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 2 अभियोग भी पंजीकृत कराए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। जो कि आगे भी जारी रहेगी।