बुलडोजर के निशाने पर अब शाहीन बाग, जल्द हटेगा अतिक्रमण

नई दिल्ली। अब दिल्ली में भी बुलडोजर खूब गरज रहा है। अवैध निर्माण के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुलडोजर के निशाने पर जल्द शाहीन बाग का अतिक्रमण आएगा। इसके लिए फुलप्रूफ प्लानिंग कर ली गई है। अतिक्रमणकर्ताओं को सबक सिखाने के लिए एनडीएमसी आजकल काफी जोश में है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को तुगलकाबाद के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया।

इसके अलावा ओखला और शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने को एक्शन प्लान जारी कर दिया गया है। संभवत: 9 मई को शाहीन बाग में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली के 8 अलग-अलग क्षेत्रों में एमसीडी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर रहा है। सबसे ज्यादा चर्चा शाहीन बाग की हो रही है। जहां जल्द बुलडोजर चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। नगर निगम में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह के मुताबिक दक्षिण दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में 13 मई तक अतिक्रमण हटाओ अभियान का पहला चरण चलेगा।

इस संदर्भ में दक्षिण और दक्षिण पूर्व डीसीपी को पत्र भेजा गया है। उधर, नगर निगम उपायुक्त ने दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की मांग की है। सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने बताया कि जल्द अगले चरण का एक्शन प्लान भी तैयार हो जाएगा। वहीं, शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है।