कंपनी बाग लाइब्रेरी की बदलेगी सूरत, जीर्णोद्धार कराएगा नगर निगम

-नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को जांचा-परखा
-तृतीय तल पर एसबीएम का कार्यालय खुलेगा, बनेगा कंट्रोल रूम

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा कंपनी बाग घंटाघर स्थित लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। लाइब्रेरी की बिल्डिंग के तृतीय तल पर स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) का कार्यालय भी बनेगा। इस कार्यालय में आई ट्रिपल सी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम स्थापित होगा। कंट्रोल रूम के जरिए एसबीएम के अंतर्गत होने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इसके मद्देनजर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने मंगलवार को कंपनी बाग लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने लाइब्रेरी की मौजूदा हालत और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। नगरायुक्त के साथ अपर नगरायुक्त शिव पूजन यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज के अलावा निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर निगम के सिटी जोन के अंतर्गत गाजियाबाद शहर के बीचों बीच कंपनी बाग है। जहां कई साल से लाइब्रेरी संचालित है।

काफी बदल जाएगी लाइब्रेरी
नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने अब लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार में दिलचस्पी दिखाई है। इसके चलते मंगलवार को वह कंपनी बाग पहुंचे थे। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के नोडल प्रभारी डा.ॅ मिथिलेश ने बताया कि कंपनी बाग स्थित लाइब्रेरी के तृतीय तल पर एसबीएम का कार्यालय बनाया जा रहा है। इस कार्यालय में आई ट्रिपल सी के आधार पर यानी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के अनुरूप कार्य किया जाएगा। एसबीएम के तहत किए जाने वाले कार्य जैसे गाड़ियों का रख-रखाव व मॉनिटरिंग भी भविष्य में इस कार्यालय से की जाएगी। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों के बैठने के लिए केबिन तथा अन्य आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

विद्यार्थियों को मोटिवेट किया
लाइब्रेरी का निरीक्षण करने पहुंचे नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर को वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं ने कुछ मांगों से अवगत कराया। इन मांगों पर गौर कर नगरायुक्त ने संबंधित अधिकारी को तत्काल उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त तंवर ने लाइब्रेरी में पानी की समुचित व्यवस्था, लाइब्रेरी का टाइम बढ़ाने, सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के भी निर्देश दिए। इसके अलावा नगरायुक्त ने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। लाइब्रेरी को वातानुकूलित बनाए जाने के लिए निर्माण, स्वास्थ्य, जलकल तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।