स्टेडियम में विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य जल्द करें पूरा: सीडीओ

गाजियाबाद। जनपद के खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने एवं खेल से जुड़ी हुई गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी के निर्देशन में सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जिला खेल प्रोत्साहन समिति की महत्वपूर्ण बैठक करते हुए खेलों से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने आयोजित बैठक में महामाया स्टेडियम को खेलों के प्रति और अधिक सर्वग्राही बनाने एवं सौंदर्यीकरण करने तथा स्टेडियम में महत्वपूर्ण कार्य को कराए जाने के संबंध में गहन समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्टेडियम में विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जाने के संबंध में जो कमियां हैं उनको अधिकारीगण जल्द से जल्द दुरुस्त कराएं। उन्होंने इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जनपद के खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से उनके प्रोत्साहन स्वरूप कार्यक्रम आयोजित करते हुए खेलों के प्रति नागरिकों को प्रेरित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला खेल प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर एवं तहसील स्तर पर खेल प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की जाएं ताकि खेलों के प्रति युवाओं का मनोबल आगे बढ़ सके।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने जिला खेल प्रोत्साहन समिति के आय-व्यय का लेखा भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोच एवं प्रशिक्षण के लिए उपकरण तथा सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने उप क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि खिलाडिय़ों को खेलों में उचित रूप से प्रशिक्षण देने के लिए संबंधित खेलों में प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाए ताकि खिलाडिय़ों को उचित प्रशिक्षण प्राप्त हो सके और वह प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने जिला विकास एवं खेलकूद प्रोत्साहन समिति में आय बढ़ाने पर बैठक में उपस्थित औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों से सीएसआर फंड के माध्यम से सहयोग प्राप्त कराने का आह्वान किया ताकि जिले के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को आर्थिक सहायता दी जा सके एवं जिले में खेल संबंधित कार्य किए जा सकें।

मुख्य विकास अधिकारी ने उप क्रीड़ा अधिकारी को कहा कि उनके द्वारा सभी खेल संघों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए विभिन्न खेलों में प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए ताकि समस्त खेलों की चयन प्रक्रिया निष्पक्ष हो सके। उन्होंने उप क्रीडा अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा सभी खेल उपकरणों की लिस्ट तैयार की जाए ताकि जो भी खेल उपकरण स्पोर्ट्स स्टेडियम में नहीं है उनको जिला विकास एवं खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित औद्योगिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।