जनपद में कोरोना का खौफ: जोश के साथ 3000 युवाओं ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

-कोरोना वैक्सीन के लिए मारामारी, वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़
-जिले में 16 सेंटरों पर लगे टीका, पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

गाजियाबाद। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच देशभर में 18 से 44 साल के लोगों के भी वैक्सीनेशन का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि कोरोना वैक्सीन की कमी की वजह से पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी देखने को मिली रही है और अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लोगों की भीड़ बेकाबू हो रही है। यही नहीं, कई जगह तो अस्पताल प्रशासन या फिर वैक्सीनेशन सेंटर को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। कोरोना संक्रमण का इसे खौफ कहे कि जिले में सोमवार को 18 से 44 साल की आयु वर्ग के शुरू किए गए टीकाकरण में युवाओं ने जोश के साथ कोरोनारोधी टीका लगवाया। जिले में शाम तक करीब 3000 युवाओं को 16 सेंटरों पर कोरोना टीका लगाए गए। जिले में युवाओं के लिए 16 सेंटरों पर टीका लगाने के लिए पहले ही चिन्हित किए गए थे। प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार से जिले में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण करने की घोषणा करने के बाद टीका लगाए गए। इस आयु वर्ग के टीकाकरण के चलते जिला संयुक्त अस्पताल में सुबह से सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार ने सीएमएस डा. संजय तेवतिया की मौजूदगी में स्थिति का जायजा लिया। वहीं, डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह मुस्तैद रहे। ऐसे ही जिला एमएमजी अस्पताल समेत अन्य 16 सेंटरों पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौजूद रहीं।18 से 44 साल की आयु वर्ग में करीब 25 लाख युवा है। इन सभी को जिले में 16 केंद्रों पर युवाओं को टीका लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर रखी थी। जिले में इस वर्ग के लोगों की संख्या जनगणना 2011 के अनुसार 25,23,486 है। युवा वर्ग के लिए जिले में 16 टीकाकरण केंद्र आरक्षित किए गए है। इनकी सूची जारी कर दी गई। वर्तमान में जिले में 66 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका लगाए जा रहे है। इनमें से ही 16 केंद्रों को अलग कर 51 केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। 66 वैक्सीनेशन टीमों के अलावा 20 अतिरिक्त टीमों को रिजर्व में रखा जाएगा। भीड़ बढऩे से एक केंद्र पर अतिरिक्त टीमों को लगाया जा सकता है। कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही कोरोनारोधी टीका लगवाने वालों में उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना संक्रमण से निडर होकर लोग टीकाकरण केंद्रों पर लाइन में लगकर टीका लगवाने पहुंचे। युवाओं के टीकाकरण की घोषणा के बाद कोविन एप पर खूब पंजीकरण हो रहे हैं। जिले में अब 3,49,101 लोगों को कोरोनारोधी टीका लग चुका हैं। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2,57,272 को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। 47,878 को दूसरी डोज लग चुकी है। 24,902 स्वास्थ्यकर्मियों एवं 19,049फ्रंटलाइन वर्कर्स को दोनों डोज लग चुकी हैं। इन दिनों 45 से अधिक उम्र के करीब 5 लाख लोगों को टीका लगाए जाने के लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के चौथे चरण में आने वालों की संख्या इस प्रकार से है। इसमें 18 से 19 आयु वर्ग के 9,95,283 युवा है,20 से 24 वर्ष तक के 4,65,391 है,25 से 29 वर्ष की आयु के 3,96,108 है,30 से 34 वर्ष के 3,41,608 और 35 से 39 वर्ष तक की आयु के 3,25,096 लोग है। कार्यवाहक सीएमओ एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.विश्राम सिंह ने बताया कि सोमवार को जिले में 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों का टीकाकरण हुआ। करीब 3 हजार युवाओं ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। युवाओं के लिए 16 केंद्र रिजर्व किए गए है। भीड़ अधिक आने को लेकर पुलिस भी केंद्रों पर तैनात रहीं। इन 16 स्थानों पर लगाए गए टीका:जिला एमएमजी अस्पताल, जिला महिला अस्पताल,जिला संयुक्त अस्पताल संजयनगर,नगरीय स्वास्थ्य केंद्र शास्त्रीनगर, घूकना, पटेलनगर,विजयनगर,अटौर नंगला,दुहाई,सिहानी,पटेलनगर, पसौंडा, महाराजपुर, मकनपुर, खोड़ा, राजनगर, बम्हैटा, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र,सीएचसी डासना,लोनी,मुरादनगर,भोजपुर और ईएसआइसी राजेंद्र नगर साहिबाबाद, पीएचसी भोजपुर,लोनी,डासना,मोदीनगर,मुरादनगर,इंद्रापुरी,सादिक नगर, साधना एन्कलेव, पंचशील कॉलोनी,भोपुरा में टीके लगाए गए।
टीकाकरण केंद्रों पर बाहर तक लगी कतारें
जिले में सोमवार से 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए शुरू किए गए कोरोना टीका को लेकर युवाओं में उत्साह देखने लायक था। जिला एमएमजी अस्पताल, संयुक्त जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल समेत अधिकतर केंद्रों पर भारी संख्या में युवा सुबह 9 बजे ही पहुंच गए। शुरू में एक साथ भीड़ हो जाने के चलते कुछ देर के लिए परेशानी हुई लेकिन जल्दी ही व्यवस्था पटरी पर आ गई।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विश्राम सिंह ने बताया कि जनपद में सोमवार को कुल 66 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इनमें से 16 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग का भी टीकाकरण किया गया। सभी केंद्रों पर सुबह के समय भीड़ नजर आई लेकिन बाद में सब व्यवस्थित हो गया। उन्होंने कहा कि सोमवार से केवल कोविड-एप पर पंजीकरण कराकर स्लॉट प्राप्त करने वालों का ही टीकाकरण किया जा रहा है। ऑन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था शासन के आदेश पर बंद कर दी गई है। नई व्यवस्था से भी टीकाकरण के लिए आने वाले युवाओं को संभालने में सुविधा हुई। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कोई भी लाभार्थी कोविन एप पर अपना पंजीकरण कराए भी टीकाकरण केंद्र पर न जाए। एप पर पंजीकरण के बाद चार डिजिट वाला कोड आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। टीकाकरण केंद्र पर आपको केवल यही कोड बताना है।