गाजियाबाद मेंं कोरोना सक्रमण: नेहरू नगर क्रॉसिंग रिपब्लिक सहित कई कॉलोनियों में मिला कोरोना संक्रमण की चेन

गाजियाबाद। कोरोना के नए वैरिएंट ने जहां सरकार की नींद उड़ा दी है। मगर जनपद में कोरोना वायरस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। हर कदम पर कोरोना की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। मास्क और सोशल डिस्टेंस का नियम तो सरकार से लेकर जनता तक भूल गई है। कोरोना की सख्ती में लोगों को थोड़ी ढील क्या मिल गई हर कोई अपने आपकों का आजाद समझने लगा। लापरवाही ऐसी कि सरकारी से लेकर प्राइवेट आयोजनों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम गायब हो गया। जनपद में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामलों की पुष्टि हुर्ई है। इनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है। इसके साथ ही नेहरू नगर में पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है और इंदिरापुरम में मां और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव है। यह परिवार गोवा और करनाल घूमकर आया था। इसके अलावा मंगलवार को 4 मरीज संक्रमण मुक्त हुए है। जनपद में 22 कोरोना के एक्टिव केस है, जिनका उपचार जारी है। नेहरू नगर सैकेंड एफ निवासी पूरा परिवार गोवा घूमने के लिए गया था। गोवा से लौटने के बाद परिवार करनाल होकर आया। 11 दिसंबर को घर पहुंचा, जिसके बाद सभी को बुखार हुआ। बुखार होने पर परिवार ने कोरोना की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिवार में माता (46), पिता (48), बेटा (19), बेटा (21) हैं। सभी को कोविड वैक्सीन की दोना डोज लग चुकी है। फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा इंदिरापुरम निवासी एक महिला और उसका एक साल बेटा कोरोना पॉजिटिव है। महिला एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई थ्ज्ञी। जिसके बाद संक्रमण की आशंका के कारण कोरोना जांच कराई तो मां और बेटे में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। जिला सविर्लांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार सभी होम आइसोलेशन में हैं और विभाग की ओर से सभी को मेडिकल किट उपलब्ध करवाई गई है।

क्रॉसिंग में नही मिला कोई पॉजिटिव
कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बना क्रॉसिंग रिपब्लिक में मंगलवार को कोई नया केस नही मिला है। विभाग की ओर से क्रॉसिंग की दो सोसाइटियों में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की जांच की कराई गर्ई है। जिनमें अब तक 8 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।