गाजियाबाद के 24 स्कूलों में पहुंचा कोरोना, देश में टॉप-फाइव में शामिल गाजियाबाद-नोएडा

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे लगे है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 49 स्कूल-कॉलेजों में 75 छात्र और 12 शिक्षक अब तक संक्रमित मिले हैं। 49 में से 24 स्कूल गाजियाबाद के है और अन्य दिल्ली-नोएडा के है। 87 छात्र-शिक्षक गाजियाबाद के निवासी है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें अपने डेटा मेें जोड़ा हुआ है। जबकि नोएडा में ही 200 छात्र संक्रमित हो चुके हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में 18 नए संक्रमित मामले मिले है। देशभर की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक केस के मामले में दिल्ली नंबर 1 है और गुरूग्राम दुसरे, गौतमबुद्धनगर तीसरे और गाजियाबाद चतुर्थ स्थान पर है। वहीं दिल्ली की तर्ज पर अब नोएडा में भी मास्क न पहनने पर 1018 लोगों के चालान काटे गए। सेंट फ्रांसिस स्कूल में एक, केआर मंगलम स्कूल में 3, डीएलएफ पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन में 1, शिवॉय इंटरनेशनल स्कूल में 1, डीएवी स्कूल में 1, भारत राम ग्लोबल स्कूल इंदिरापुरम में 1, दिल्ली के आईपी कॉलेज में 1, एसकेवी गर्वमेंट स्कूल गाजीपुर दिल्ली में 1 और विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा में 1 शिक्षक कोरोना संक्रमित है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को पिछले 24 घंटे के अंदर 49 नए केस मिले हैं। इनमें बच्चों/छात्रों की संख्या 5 है। यहां अब सक्रिय केस बढ़कर 273 हो गए हैं। अप्रैल माह में अब तक कोरोना के 459 मरीज मिल चुके हैं।