फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर, 1 दिन में सबसे ज्यादा मिले केस

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर से कोरोना अपनी स्पीड बढ़ा दी है। मगर उसके बाद भी लोग बेपरवाह नजर आ रहे है। शुक्रवार को जनपद में 36 नए मामले सामने आए है। तीसरी लहर के बाद एक दिन में यह सर्वाधिक मामले है। इससे पूर्व 15 फरवरी 2022 को जिले में 32 केस मिले थे। जिसके दो महीने बाद फिर 15 अप्रैल शुक्रवार को इससे अधिक मामले सामने आए है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 77 हो गई है। शुक्रवार की रिपोर्ट के बाद गाजियाबाद के 9 स्कूलों तक कोरोना फैल चुका है।

वहीं चिंता का विषय है कि 36 संक्रमित मरीजों में 10 बच्चे भी शामिल है। जिसकी उम्र 12 वर्ष से कम है। पांच बच्चों की उम्र करीब 13 से 20 साल के बीच है। इसके अलावा 21 से 40 उम्र वाले 8, 41 से 60 उम्र वाले 15 और 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 3 मरीज है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अप्रैल के 15 दिनों में ही कोरोना के 109 नए मामले सामने आए है। जो संक्रमण दर मार्च में 0.14 प्रतिशत थी, वो इस समय बढ़कर 0.88 प्रतिशत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर आरके गुप्ता का कहना है कि हमारा पूरा ध्यान संक्रमित होने वाले मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर है।

जिले के 9 स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें सेंट फ्रांसिस स्कूल, केआर मंगलम स्कूल, डीपीएस इंदिरापुरम, गुरुकुल द स्कूल डासना रोड, केडी पब्लिक स्कूल, डीपीएस वसुंधरा, प्रेसीडियम स्कूल इंदिरापुरम, क्रिस्ट यूनिवर्सिटी मरियम नगर और एसआरएम आईटी मोदीनगर में पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिसके अलावा एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन, रयान इंटरनेशनल स्कूल नोएडा में पढऩे वाले गाजियाबाद के बच्चे संक्रमित हैं। बता दें कि जिले में अब तक 25 छात्र संक्रमित मिल चुके है।

वहीं, गौतमबुद्धनगर जिले में संक्रमित छात्रों की संख्या 23 है। स्कूलों में फिलहाल छुट्टियां चल रही हैं, यहां सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। सोमवार या मंगलवार से ज्यादातर स्कूल खुलने की संभावना है। कोरोना क मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से पुरानी गाइडलाइन को पालन करने के लिए स्कूलों को निर्देश दिए गये है। बिना मास्क के प्रवेश पर रोक है। सभी स्कूली बच्चों को वैक्सीनेटेड करना है।