साहिबाबाद में भुख्खड़ चोर का आंतक, पहले उडाई दावत फिर की चोरी

सीओ कार्यालय के पास रेस्टोरेंट में खाने के बाद हजारों की चोरी

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में अब भुख्खड़ चोरों का आंतक इस कदर बढ़ गया है कि चोरों ने सीओ साहिबाबाद के कार्यालय से कुछ दूरी पर रेस्टोरेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोरी से पूर्व चोरों ने तस्ल्ली बख्श पहले रेस्टोरेंट में दावत उड़ाई, उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चिकन, गुलाब जामुन और कोल्डड्रिंक पर हाथ साफ किया, फिर सामान चुराकर भाग गए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

वसुंधरा सेक्टर-5 निवासी अमन कुमार का राजेंद्रनगर मेट्रो स्टेशन के नीचे नजीर फूड्स नाम से रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट से कुछ ही दूरी पर साहिबाबाद सीओ का कार्यालय भी है। रोजना की तरह अमन कुमार गुरूवार रात भी रेस्टोरेंट बंद कर अपने घर चले गये थे। शुक्रवार सुबह जब रेस्टोरेंट पर आए तो ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला। फ्रिज से चिकन, गुलाब जामुन गायब मिले।

कोल्डड्रिंक की कुछ बोतल खाली पड़ी हुई थीं। अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले चोरों ने रेस्टोरेंट में दावत उड़ाई और फिर गल्ले में रखे 40 हजार रूपए लेकर फरार हो गए। पीडि़त अमन ने साहिबाबाद थाना में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साहिबाबाद थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा।