शहर की सीवर समस्याओं के समाधान में जुटा निगम एवं वीए टेक वाबैग

-सीवर की सफाई के बाद तत्काल उठाए मलबा : नगर आयुक्त

गाजियाबाद। शहरवासियों को अब अपने एरिया के सीवरेज की कोई दिक्कत आती है, तो उसके लिए शिकायत दर्ज करवाना आसान हो गया है। नगर निगम ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। नगर निगम सीमा अंतर्गत सीवर समस्याओं के समाधान पर लगातार टीम काम कर रही है। जिसकी मॉनिटरिंग नगर निगम जलकल विभाग द्वारा की जा रही है। प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सीवर की समस्या का समाधान अविलंब कार्यवाही के अंतर्गत किया जा रहा है। इसी के साथ शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया जा रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की निर्देश अनुसार अधिकारियों द्वारा कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए विभागीय अधिकारियों ने वीए टेक वाबाग को मैन हॉल की मरम्मत के बारे में भी अवगत कराया। महाप्रबंधक जल केपी आनंद ने बताया सीवर समस्याओं के समाधान को लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसमें उपकरणों के माध्यम से वीए टेक वाबाग की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जा रही है। संबंधित टीम को न केवल अपने कार्यों के प्रति बेहतर तकनीकी माध्यम से कार्य करने के लिए अवगत कराया गया, बल्कि मैन हाल को पूर्ण रूप से व्यवस्थित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

मैनहोल एवं सीवर समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी
गर निगम द्वारा मैनहोल एवं सीवर की किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800202 1279 दिया गया है। इसी के साथ 7303384341, कवि नगर जोन के लिए 7303384339, वसुंधरा जोन के लिए 7303384340, विजयनगर जोन के लिए 7303384337, मोहन नगर जोन के लिए, 7303384338 सिटी जोन के लिए, नंबर दिए गए हैं। नगर आयुक्त द्वारा जहां निगम अधिकारियों को अपनी मॉनिटरिंग प्रबल करने के लिए निर्देश दिए हैं। वही मैनहोल की सफाई के तुरंत बाद मलबा उठाने के लिए भी कड़े निर्देश दिए गए है। जिससे मैनहोल की सफाई के उपरांत वहां गंदगी न रहें।