अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम ने चलाया अभियान

– नगर आयुक्त ने दिए फर्जी विज्ञापन कर्ताओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, होगी एफआईआर

गाजियाबाद। शहर की सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगे होर्डिंग और फ्लेक्स के खिलाफ नगर निगम की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान नगर निगम के द्वारा इस तरह की प्रचार सामग्री को हटाकर जब्त कर लिया। दूसरी तरफ मानक के विरुद्ध होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई में जुट गया है।
सोमवार को नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश पर अवैध होर्डिंग पर विज्ञापन चला रहे फर्जी विज्ञापन कर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। शहर के पांचों जोनों में लगातार अभियान भी चलाया गया। जिसमें जोनल प्रभारियों का विशेष कार्य दिखाई दिया। ट्रैफिक व्यवस्था के दृष्टिगत रात्रि में भी कार्य कराया जा रहा है।

नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ का कहना है कि नगर निगम सीमा अंतर्गत कहीं भी अवैध रूप से फर्जी विज्ञापन कर्ताओं के द्वारा यदि विज्ञापन होता दिखाई देता है या शिकायत प्राप्त होती है तो दोनों ही रूप में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ संबंधित के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। नियम विरुद्ध लग रहे विज्ञापन पट को हटाया जा रहा है। इस प्रकार लगे हुए विज्ञापन पट शहर की स्वच्छता और सुंदरता का नुकसान पहुंचा रहे है। नगर आयुक्त द्वारा विज्ञापन प्रभारी को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापन प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार तिगड़ी रोड, सम्राट चौक, पुलिस स्टेशन विजय नगर, प्रताप विहार, मेरठ फ्लाईओवर, मुखर्जी पार्क, डायमंड एटीएस रेड लाइट, भोपुरा पसोंडा तथा अन्य स्थानों से कई अवैध विज्ञापन होर्डिंग स्ट्रक्चर को हटाया गया। आगे भी लगातार कार्यवाही जारी है, संबंधित के खिलाफ नोटिस भी जारी हो चुके हैं। इस प्रकार नगर निगम द्वारा अवैध रूप से चल रहे विज्ञापन के व्यापार पर रोक लगाई गई है। नगर निगम द्वारा अवैध प्रचार प्रसार की कार्यवाही पर रोक लगाने का कार्य जोरों से चल रहा है। जिसमें मेयर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में अधिकारी कार्य कर रहे है।