प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस: वैशाली पीएचसी पर निगम पार्षद मनोज गोयल ने की फ्रूटी वितरित

गाजियाबाद। प्रत्येक महीने की 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस के अवसर पर सोमवार को वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर वार्ड 72 के निगम पार्षद मनोज गोयल और पीएचसी की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा द्वारा गर्भवती महिलाओं को फ्रूटी बांटकर यह दिवस मनाया गया। इसके साथ ही केंद्र पर गर्भवती के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गयी थी। इस अवसर पर लगभग 62 गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया और उन्हें बताया कि इस अवस्था में कैसे अपने आप का देखभाल करना है और कैसे रहना है ताकि जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहे। प्रबंधक ऋतु वर्मा ने उन्हें स्वस्थ एवं संतुलित खान-पान, आयरन की गोली खाने की सलाह भी दी। सलाह दी गई कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही सजग रहने की आवश्यकता है।

इस दौरान उन्हें संतुलित और स्वस्थ आहार का सेवन करना चाहिए जिससे गर्भस्थ शिशु को भी बेहतर आहार मिलता रहे। इस अवसर पर समाजसेवी सुनील वैद्य, श्यामवीर भदोरिया, मोहित, सर्वेश यादव, महावीर, रश्मि, पूजा नेगी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।