अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस पर निगम ने चलाया जन जागरूकता अभियान

-स्वच्छ पर्यावरण के स्लोगन हाथों में लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज के अवसर पर बुधवार को शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें रैली, पौधारोपण तथा वर्कशॉप का मुख्य रूप से आयोजन किया गया। जिसमें कई जन जागरूकता अभियान भी चलाए गए। मुख्य रूप से नगर निगम से उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, निर्माण विभाग, जलकल विभाग ने अहम भूमिका निभाकर कार्यों का प्रदर्शन किया।
उद्यान विभाग प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व मे अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर प्रत्येक जोन में पौधारोपण के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई विद्यालयों में भी पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। शहर के 5 स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्वच्छ पर्यावरण के स्लोगन के साथ रैली निकाली। जिससे शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मोहन नगर जोन से एयर पॉल्यूशन रैली नेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा निकाली गई। विजय नगर जोन से एयर पॉल्यूशन रैली रोज बेल पब्लिक स्कूल, कवि नगर जोन से वार्ड-18 रजापुर गर्वमेंट सैंकेड्री स्कूल, वंसुधरा जोन से एसजी पब्लिक स्कूल, सिटी जोन से गुरु नानक स्कूल द्वारा रैली निकाली गई।

जलकल विभाग महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी के नेतृत्व में शहर के प्रदूषण को कम करने के लिए पूरे शहर में वाटर स्प्रिंकलिंग की गई, ताकि शहर के धूल को खत्म कर एक स्वस्थ सुंदर वातावरण बनाया जा सकें। निर्माण विभाग से मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी के नेतृत्व में सीएनडी वेस्ट के निस्तारण के लिए शहर का भ्रमण किया। जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि शहर में कहीं भी निर्माण एवं विधवंश मलबे ना पड़ा हो, जहां इस प्रकार का मलवा पाया गया, वहां पर कार्यवाही भी कराई गई। स्वास्थ्य विभाग से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में शहर के प्रत्येक क्षेत्र मे सफाई अभियान चलाया गया और शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

प्रभावित स्लोगन के साथ बच्चों ने चलाया जागरूकता अभियान
अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस जागरूकता रैली के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बच्चे हाथों में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वायु के संदेशों के साथ हाथों में तख्तियां लिए एवं बैनर लिए लोगों को रैली एवं वृक्षारोपण के माध्यम से वायु को स्वच्छ बनाने के लिए एवं प्रदूषण कम करने के लिए संदेश देते हुए नजर आए। रैली के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों द्वारा सारी धरती करे पुकार, पर्यावरण का रखे खयाल, वायु प्रदूषण को मिलकर हटाओं, आओ सब मिलकर पड़े लगाओ, स्वच्छ और निर्मल हवा अपनाना, रोगों से जन जीवन को है बचाना, शुद्ध हवा की जरूरत है, क्योकि जीवन बहुत खुबसूरत हऐ जैसे जागरूकता नारों के साथ लोगों को जागरूक करते रहें।

स्वच्छ वायु व वातावरण के लिए निगम में वर्कशॉप का आयोजन
नगर आयुक्त महोदय के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें उत्सव शर्मा रीजनल ऑफिसर यूपीपीसीबी द्वारा संबोधन किया गया। निगम अधिकारियों में सभी विभाग के निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, जलकल विभाग, तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जिनके द्वारा धरातल पर किस प्रकार बेहतर कार्य शहर हित में करना है इस पर विस्तृत चर्चा की गई। वर्कशॉप में निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा की गई। जिसमें स्वास्थ विभाग द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए बात कही की कहीं भी कूड़े में आग ना लगाई जाए। यह सुनिश्चित रखें, ऐसे कूड़े का जल्द उठान करें जहां कचरा जलने की आशंका है।

निर्माण विभाग कहीं भी शहर में गड्ढा ना होने दें और शहर को धूल मुक्त बनाए रखने में सहयोग करें। जलकल विभाग समय-समय पर सड़कों पर छिड़काव का कार्य करें और उद्यान विभाग ग्रीन बेल्ट तथा अन्य स्थानों पर पौधारोपण का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा ऐसी योजनाएं जिसमें एयर क्वालिटी सुधार के लिए कार्य कराए जाते हैं। उनमें विशेष ध्यान रखते हुए प्रमुखता से हिस्सा लेते हुए बेहतर कार्य किया जाए। एयर क्वालिटी सुधार कार्यशाला में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए। जिसमें स्वास्थ्य विभाग से समस्त एसएफआई, निर्माण विभाग तथा जल कल विभाग के जेई व एसबीएम की अन्य टीम उपस्थित रही।