निगम ने सड़कों से हटाया अतिक्रमण, 2 लाख रुपए जुर्माना वसूला

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़कों से अतिक्रमण हटाने के आदेश के क्रम में नगर निगम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कवायद तेज कर दी है। अतिक्रमणकर्ताओं को पहले खुद अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी जा रही है। खुद न हटाने पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है। गुरूवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर कविनगर जोन क्षेत्र अंतर्गत लालकुआं से रिलायंस पेट्रोल पंप जीटी रोड पर सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

नगर निगम के कविनगर जोनल प्रभारी आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में टैक्स अधीक्षक झम्मन सिंह ने टैक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार, प्रदीप राठी, संजय शर्मा, राजस्व निरीक्षक राजू पाल एवं प्रवर्तन दस्ते की टीम के साथ लालकुआं पुल के नीचे से लेकर रिलायंस पेट्रोल पंप तक जीटी रोड पर सड़क से अतिक्रमण हटाया गया। कविनगर जोनल प्रभारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क के दोनों साइड से अतिक्रमण हटाते हुए मौके पर 2 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि सड़क के किनारे दोबारा से अतिक्रमण पाया गया तो एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।