अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर

वैशाली सेक्टर-4, कौशांबी बस स्टेशन, वसुंधरा सेक्टर-15 में हटाया अतिक्रमण

गाजियाबाद। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम के बुलडोजर ने स्पीड पकड़ ली है। दुकानों के आगे व सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों पर एक बार फिर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए का जुर्माना वसूला। साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर दो अवैध अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हालांकि नगर निगम ने कार्रवाई से पहले ही संबंधित लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद भी नहीं हटाने पर निगम ने बुलडोजर चला दिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सभी सरकारी सड़कों पर अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान दुकानदारों में अफरातफरी का माहौल हो गया। कुछ स्थानों पर लोगों ने विरोध किया, लेकिन अभियान दल की सख्ती से उनकी एक नहीं चली। कुछ दुकानदारों ने अभियान दल को देखते ही अपना सामान समेट लिया।

वंसुधरा जोनल प्रभारी सहायक नगर आयुक्त विवेक त्रिपाठी ने बताया शनिवार को महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में वैशाली सेक्टर-4, कौशांबी बस स्टेशन, वसुंधरा सेक्टर-15 में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सड़कों पर जगह-जगह दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की थी कि सुबह-शाम यहां पर जाम लगता है। इससे यातायात प्रभावित होता है। शनिवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दर्जनों रेहड़ी पटरी वाले अपना सामान लेकर भाग गए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दोबारा सड़क पर अवैध अतिक्रमण पाया गया तो एफआईआर दर्ज की कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही 45 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कार्रवाई से पूर्व दुकान स्वामियों को नगर निगम ने नोटिस जारी किए थे। एक दिन पहले चेतावनी भी दी गई थी। मगर उसके बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। अब लगातार अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। अभियान चलाकर इस इलाके को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। किसी को भी सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमित नहीं करने दिया जाएगा। अभियान के तहत सड़क, फुटपाथ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दुकानदारों की तरफ से अपनी दुकानों के बाहर दुकान के सामान रखने व भारी संख्या में वाहन लगाने से बड़ी सड़क छोटी सड़क में तब्दील हो जाती है। इस कारण कई बार ट्रैफिक जाम भी लग जाता है जबकि नगर निगम की तरफ से दुकानों को कार्रवाई से बचने के लिए चेतावनी भी देता है। मगर इसके बाद भी दुकानदार दुकान के साथ-साथ दुकान के बाहर भी अपना ठिया जमा लेते है। मगर नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई तेज कर दी है।