गणपति विसर्जन से पूर्व पार्षद कुसुम सिंह ने किया भंडारे का आयोजन

गाजियाबाद। गणेश चतुर्थी पर घर-घर में विराजे गणपति बप्पा को अनंत चतुर्दशी पर श्रद्घाभाव से भावभीनी विदाई दी गई। बप्पा की विदाई की वेला में गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ और गणेशजी की जय जयकार की गूंज रही। अनंत चतुर्थी के अवसर पर इंद्रा कालोनी में शुक्रवार को कुसुम सिंह पार्षद एवं भाजपा नेता एसपी सिंह द्वारा गणपति के विसर्जन के अवसर पर पहले कन्या पूजन करके भंडारे का आयोजन किया गया। अवसर पर भंडारे में अरविंद यादव, कमलेश यादव, राम प्रवेश, नादिर अली, सुनील चौहान, पप्पू बॉबी, योगेश, मोनू, रिंकू, भूरा, नितिन, सुमित, मोहित, आकाश, गौरव, मोहित, अर्जुन, गोलू, सोनू, रितेश, लवकुश आदि लोगों द्वारा भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। जिसके उपरांत गणपति महाराज को नम आंखों से विदाई दी गई।

भाजपा नेता एसपी सिंह ने बताया महानगर में गणेश उत्सव पिछले कई दिनों से धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी भक्त विघ्नहर्ता की आराधना में लीन हैं। घरों से लेकर पंडालों तक में भक्त अपने आराध्य के पूजन-अर्चन में मग्न हैं। गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन ही किया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन घर में गणेशजी को लाया जाता है और अनंत चतुर्दशी के दिन विदाई दी जाती है। मान्यता है कि गणेशजी की विदाई करने से सभी कष्ट एवं विघ्न दूर होते हैं और भगवान गणेश के आशीर्वाद के साथ जीवन में समृद्धि का भी वास होता है।