कैबिनेट मंत्री एवं राज्यसभा सांसद ने लगवाया टीका

गाजियाबाद। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी में बुजुर्गों एवं बीमारी से ग्रसित नागरिकों के लिए सोमवार से कोविड-19 का टीकाकरण प्रारंभ किया गया। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि प्रात: 10 बजे से हॉस्पिटल के न्यू विंग मे भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण के लिए मरीजों का पंजीकरण एवं टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के द्वितीय चरण में 100 लोगों को टीका देने का अभियान चलाया गया। हॉस्पिटल में सबसे पहले 65 वर्षीय विनय कुमार मित्तल को टीका लगाया गया। टीका लगवाने वालों में बड़ी हस्तियां भी शामिल थीं, जिनमें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल संजय जैन, गौर संस समूह के चेयरमैन बी.एल गौर एवं उनकी पत्नी, मैनकाइंड फार्मा के चेयरमैन रमेश जुनेजा, फेडरेशन ऑफ फार्मा इंटरप्रेरनर के को-चेयरमैन आरके सीकरी प्रमुख रहे। 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोग बिना किसी डॉक्टर के सर्टिफिकेट के टीका लगवा सकते हैं। पहचान पत्र के रूप में उन्हें आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लेकर आना है। 45 से 59 वर्ष के नागरिकों के लिए कोमोरबिडिटी सर्टिफिकेट जो कि रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा जारी किया जाएगा, उसकी आवश्यकता होगी। साथ पहचान पत्र के रूप में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 7 आईडी प्रूफ की आवश्यकता होगी। हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट या ऑफिशियल आईडेंटिटी कार्ड जिस पर फोटो एवं डेट ऑफ बर्थ हो। यह टीका सरकार द्वारा निर्देशित दर 250 प्रति इंजेक्शन की दर पर लगाया गया। वहीं जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सोमवार को वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना वैक्सीनेशन के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियों को दूर करने की अपील की है। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. सत्य प्रकाश द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया, जिनकी उम्र 93 वर्ष है। डॉ. सत्य प्रकाश द्वारा वैक्सीनेशन कराने के पीछे का मकसद है कि नागरिकों के बीच जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर कर जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय सोमवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय संजय नगर में पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.के. गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं,शाम को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचकर कोरोना वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीन लगवाने के लिए राज्यमंत्री पत्नी समेत पहुंंचे थे।