पुलिस एनकाउंटर में गौ तस्कर घायल, गिरफ्तार

गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

गौवंश के अवशेष मिलने के बाद सरकारी तंत्र गंभीर

गाजियाबाद। मसूरी और गोविंदपुरम क्षेत्र में गौवध के बाद अवशेष मिलने की हुई वारदातों के चलते मसूरी पुलिस ने रविवार तड़क गौ तस्कर से हुई मुठभेड़ के बाद तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पैर में गोली लगने के बाद लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया था। जबकि दुसरा साथी अंधेरे होने का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गौ तस्कर के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपितों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि मसूरी और गोविंदपुरम क्षेत्र में लगातार दो दिन से गौवंश के अवशेष मिल रहे थे। शुक्रवार को मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उद्योग कुंज काजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र और कविनगर थाना क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिले थे। एसएसपी ने बताया कि अवशेष मिलने पर एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा और एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीमों को गौ तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया।रविवार की तड़के मुखबिर से नाहल गांव के पास गो तस्करों के आने की सूचना मिली। पुख्ता सूचना के आधार पर एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी प्रथम, सीओ सदर कमलेश नारायण पांडेय, मसूरी थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह टीम के साथ गो तस्करों की घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरता देख गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दाहिने पैर में गोली लगने से गो तस्कर शानू पुत्र शाबू उम्र 26 वर्ष निवासी पुरानी पैठ डासना घायल होकर बाइक से नीचे गिर गया, जबकि इसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया। शानू के पैर में गोली लगने और घायल होने के बाद उसे उपचार के लिए जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से तमंचा, खोखा, कारतूस, 2 बड़े छुरा, रस्सी बरामद किया गया। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पूर्व में गौवध के कई मुकदमे दर्ज है। इसके साथी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, जिला बदर और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 12 फरवरी को कविनगर क्षेत्र और 14 फरवरी को मसूरी के औद्योगिक क्षेत्र में गौवध के अवशेष मिले थे। इस पर आसपास के लोगों ने काफी हंगामा किया था। सूचना पर एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया था।
चर्चाओं में भाजपा विधायक का उतावलापन
भाजपा के मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चाओं केन्द्र में हैं। मसूरी थाना क्षेत्र के उद्योग कुंज में गौवंश के अवशेष मिलने के मामले में विधायक ने जिस तरीके से आवेश में आकर जनता के सामने पुलिस अधिकारियों पर रौब गालिब करने का प्रयास किया, उसे लेकर सियासी हल्कों में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं। चर्चा है कि विधायक ने अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिए सच का सामना करने में जल्दबाजी कर दी। कुछ समय पहले विधायक अजीत पाल त्यागी अपने परिवार से जुडे एक मामले को लेकर विवादों में घिर गये थे। विधायक के खिलाफ उनके पिता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजपाल त्यागी ने बकायदा पत्रकार वार्ता कर गंभीर आरोप लगाए थे। इससे विधायक त्यागी की मुश्किलें बढऩे के साथ-साथ उनकी छवि पर असर पड़ा था। सियासी हल्कों में चर्चा है कि विधायक ने अपनी छवि को सुधारने के लिए मसूरी के मामले में जरूरत से ज्यादा आक्रामक रवैया अपनाकर खुद को जनता के बीच हीरो बनाने की कोशिश की है।