सीसीटीवी कैमरा के आदेश को निरस्त करने की मांग

-गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन ने एडीएम सिटी को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जिले में फुटकर दवा व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के जारी किए गए आदेश को निरस्त करने की मांग जारी है। पूर्व में दवा व्यापारियों ने बैठक कर जिलाधिकारी के आदेश का पुरजोर विरोध किया था।
मंगलवार को एडीएम सिटी बिपिन कुमार से मिलकर गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदेव त्यागी के नेतृत्व में जारी किए गए आदेश को निरस्त करने की मांग की गई। अध्यक्ष राजदेव त्यागी ने एडीएम सिटी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य के आदेश को निरस्त करने की मांग की गई। एडीएम सिटी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जिलाधिकारी से वार्ता करने के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। राजदेव त्यागी ने कहा डीएम द्वारा नए नियम का शत-प्रतिशत अनुपालन करना संभव नही है। ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में डीएम सहित राज्य बाल संरक्षण आयोग लखनऊ को भी एक्ट में अन्य कोई प्रावधान करने का अधिकार नहीं मिला है। जनपद के सुदूर क्षेत्रों में जहां पर मेडिकल स्टोर की प्रतिदिन बिक्री काफी कम है, ऐसे में उन पर एक और नया भार डालना गलत है। औषधि निरीक्षक द्वारा समय-समय पर दवाओं की दुकानों का निरीक्षण भी किया जाता है। दवा व्यापारियों ने सौंपे गये ज्ञापन में इस प्रकरण में पुर्नविचार करने की अपील की है।
बता दें कि
गत 7 सितम्बर को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया था। सभी दवा विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकानों पर एक माह के अंदर कैमरे लगवाने के आदेश दिए गए हैं। डीएम के आदेश की बावत औषधि निरीक्षक ने खुदरा एवं थोक विक्रेताओं को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गाजियाबाद कैमिस्ट एसोसिएशन ने इस आदेश पर आपत्ति जताई थी। ज्ञापन के दौरान आर पचौरी, अश्वनी कुमार, अमित बंसल, संदीप गर्ग, अनिल गुप्ता, मनीष गर्ग, संजीव शर्मा, संजीव देवकमल, तुषार अरोड़ा, पंकज गर्ग, शैलेश सैनी, अनुज गर्ग, प्रदीप पाल, मनीष गर्ग आदि व्यापारी उपस्थित रहे।