विकास कार्यो को मिलेगी रफ्तार, नगरायुक्त के प्लान पर पार्षद आए साथ

-कोरोना की रफ्तार कम, नगर आयुक्त ने बढाई सक्रियता

गाजियाबाद। जनपद में कोरोना संक्रमण के चलते रूके हुए विकास कार्यो को फिर से रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त महेंन्द्र सिंह तंवर द्वारा की गई नई पहल ने पार्षदों का दिल जीत लिया है। कोरोना के चलते पिछले डेढ माह से नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत क्षेत्रीय पार्षद जनसेवा कार्य में जुटे हुए थे। जिस कारण पार्षद भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से न मिल पा रहें थे और न ही कोई नया कार्य हो पा रहा था। लेकिन जैसे ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई और जनपद अनलॉक हुआ तो नगर आयुक्त महेंन्द्र सिंह पार्षदों की समस्या को लेकर नया कदम उठाया, जिसमें प्रतिदिन 10 पार्षदों के साथ मींटिग कर उनकी समस्याओं को सुनकर संबधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दे रहे है।
नगर निगम मुख्यालय पर बुधवार को मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंन्द्र सिंह तंवर ने मोहन नगर जोन के 10 पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वार्ड 10 केेे पार्षद यशपाल पहलवान, वार्ड 20 के विनोद कसाना, वार्ड के 29 हरवीर सिंह, वार्ड 34 के मोहम्मद कल्याण, वार्ड 37 के सरदार सिंह भाटी, वार्ड 38 के राजेश कुमारी, वार्ड 44 के दिलशाद मलिक, वार्ड 45, 63 शहरोज परवीन समेत सभी पार्षदों ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया। सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या, पेयजल आपूर्ति, निगम भूमि, प्रकाश व्यवस्था नालों की सफाई, वार्डों में सफाई व्यवस्था के लिए ई-रिक्शा व टेंपो की आपूर्ति समेत विभिनन योजनाओं को बनाने के लिए अधिकारियों सहित पार्षदों से चर्चा की। नगर आयुक्त महेंन्द्र सिंह तंवर ने मोहन नगर जोन के जिन वार्डों में जलभराव की स्थिति रहती है, वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लागू करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। जिससे जल संरक्षण किया जा सकें। सभी वार्डों में प्रकाश की व्यवस्था 80 फिसदी ठीक बताई गई तथा पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के योगेश श्रीवास्तव महाप्रबंधक जल को निर्देश दिए गये। पार्षदों ने कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर के दौरान नगर आयुक्त द्वारा किए गये कार्यो की सराहना की गर्ई। नगर आयुक्त ने क्षेत्र के पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेसक धीमी हुई है, लेकिन अभी खतरा टला नही है। क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालने करें और क्षेत्र के नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक भी करें।