जिला प्रशासन ने शास्त्रीनगर में लगाया टमाटर का स्टॉल, 130 रुपए किलो में हुई बिक्री

गाजियाबाद। लाल टमाटर के 300 रुपए किलोग्राम तक रेट पहुंच जाने के बाद रसोई का बजट बिगाड़ रखा है। लोगों को सस्ती दर पर टमाटर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को शास्त्रीनगर में स्टॉल लगवाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से लगवाए गए स्टॉल पर 130 रुपए किलोग्राम के रेट से लोगों को टमाटर की बिक्री कराई गई। एक व्यक्ति को सिर्फ एक किलो टमाटर की बिक्री की गई। प्रशासन की ओर से लगवाए गए स्टॉल पर सस्ते टमाटर मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

इससे पूर्व साहिबाबाद सब्जी मंडी में भी ग्राहकों को सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए गए थे। शहरी क्षेत्र में भी ग्राहकों को 130 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर उपलब्ध कराए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सस्ते दरों पर टमाटर की बिक्री पांच से छह दिन कराई जाएगी। हर दिन अलग-अलग स्थानों पर टमाटर के स्टॉल लगाएं जाएंगे। प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम ही टमाटर दिए जाएंगे। पहले दिन करीब 200 किलोग्राम टमाटर बिक्री के लिए रखे गए थे।

इसी तरह अन्य दिनों में इससे ज्यादा किलो में टमाटर रखवाएं जाएंगे। ताकि अधिक से अधिक लोगों को सस्ते दामों में टमाटर उपलब्ध कराएं जा सकें। टमाटर को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। अन्य लोगों तक जब यह सूचना पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग खरीदने के लिए स्टॉल पर पहुंचने लगे। कुल मिलाकर सस्ते टमाटर मिलने से लोग हाथों-हाथ टमाटर खरीदकर ले गए।