डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न

समिति के लोग आपसी समन्वय बनाकर जल्द पूर्ण करें कार्य
सहकारी समितियों से किसानों के साथ श्रमिकों को भी जोड़े: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जिला को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी (डीसीडीसी) के लोग आपसी समन्वय बनाकर जल्द कार्य पूरे करें। इसके साथ ही सहकारी समितियों में किसानों के साथ श्रमिकों को भी जोड़ा जाए। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव विकास समिति की बैठक करते हुए अधिकारियों को यह दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समिति श्रद्धा अनंग,डीडीएम नाबार्ड सीके गौतम,अनिल कुमार, मुरली सिंह,सूरज प्रकाश,आलोक त्रिपाठी, रश्मिता साहू,आलोक कुमार,रामभूल सिंह,भारत भूषण समेत समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को जमीन स्तर पर सुदृढ़ करते हुए मजबूत एवं प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि के उद्देश्य को पूरा किया जाए।

उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस को नियमित किए जाने के बारे में चर्चा की। राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस में बहुउद्देशीय पैक्स, प्राथमिक डेयरी,मत्स्य सहकारी समितियों को बनाने के लिए डाटाबेस से अलग जीपीए के आधार पर कार्ययोजना तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले की सभी ग्राम पंचायतों,गांव बहुउद्देशीय पैक्स,प्राथमिक डेयरी,मत्स्य पालन सहकारी समितियों इससे जोडऩे के लिए निर्देश दिए। जिला सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक और इनसे संबंधित जिला व ब्लाक स्तर पर संघ यदि कोई हो तो नई प्राथमिक सहकारी समितियों से संबंध स्थापित करें। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों से किसानों के साथ-साथ श्रमिकों समेत अन्य लोगों को भी जोड़ा जाए।पैक्स या प्राथमिक डेयरी,मत्स्य सहकारी समितियों के स्तर पर उनकी व्यवहारिकता में सुधार करने और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का सामजस्य सुनिश्चित कर उन्हें समिति से जोड़े।

ग्राम पंचायत स्तर पर प्राथमिक सहकारी समितियों को सभी आवश्यक बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने के लिए पैक्स को ग्राम सभा,सरकारी भूमि का आवंटन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। संबंधित सभी हितधारकों से समन्वय करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाए। बी पैक्स समितियों पर उपकेंद्र खोलने के लिए विभाग जमीन उपलब्ध कराए। राष्ट्रीय जलजीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण इलाको में जलापूर्ति सुनिश्चित करने और मेंटेनेंस एवं ऑपरेशन का कार्य कराया जाए। मत्स्य एवं दुग्ध समितियों के उप केंद्र ग्राम स्तर पर नई समितियों के गठन की समीक्षा करने के साथ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्थापना के लिए संबंधित विभाग को व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। विद्युत विभाग को सोसाइटी में बिजली कनेक्शन करने के आदेश दिए।