दिवाली पर्व: शराब तस्करों की कमर तोड़ने को आबकारी विभाग ने बनाई रणनीति

-जनपद में सबसे संवेदनशील शराब तस्करों के गढ़ लोनी पर पैनी नजर
-आबकारी अधिकारी ने निरीक्षकों के साथ बैठक कर दिए कार्रवाई के निर्देश

गाजियाबाद। दिवाली पर्व जैसे-जैसे करीब आ रही है। वैसे-वैसे यहां शराब तस्करों की सक्रियता भी बढ़ रही है। त्योहार सीजन में शराब की खपत बढ़ जाती है। खपत बढऩे पर नकली शराब का धंधा जोर पकड़ लेता है। अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग विशेष अभियान चला रहा है। जिले में छापेमारी व धरपकड़ की कार्रवाई तेजी से चल रही है। खासकर लोनी खादर क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार करने की संभावना बढ़ गई है। वर्तमान में भी लोनी क्षेत्र शराब तस्करों का गढ़ बना है। वहां खादर क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से कच्ची शराब तैयार कराई जाती है। इसके लिए जगह-जगह भट्टियां तक लगाई गई हैं। प्रत्येक भट्टी पर कई-कई लोग काम करते हैं। लोनी में तैयार कच्ची शराब की बिक्री आस-पास के गांवों के अलावा दूर-दराज के क्षेत्रों तक में होती है।

कच्ची शराब की बिक्री कर तस्कर चांदी काटने के साथ-साथ त्योहार पर रंग में भंग डालने का काम करते है। मगर उन्हें सबक सिखाने के लिए आबकारी विभाग पहले से सतर्क हो गया है। विभाग ने छोटे-बड़े तस्करों की सक्रियता को जड़ से खत्म करने के लिए जो रणनीति बनाई है, उससे तस्करों को झटका लगने वाला है। विधान सभा चुनाव के दौरान जनपद में शराब माफिया पर नकेल कसने में आबकारी विभाग की मजबूत रणनीति ने शराब माफिया की दाल गलने नहीं दी थी। इसी तर्ज पर अब आबकारी विभाग दिवाली पर्व को ध्यान में रखे हुए कार्रवाई कर रहा है। दिन-रात चौकसी और व्यवस्था को दुरूस्त रखने के मकसद से जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को आबकारी निरीक्षकों के साथ रणनीति तैयार की। जिसका मकसद जनपद में शराब तस्करों के खिलाफ मुहिम को धार देना और शराब तस्करों के कारोबार को जड़ से खत्म करना।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में अखिलेश वर्मा आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1, राकेश त्रिपाठी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, टी .एस ह्यांकी आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य आबकारी निरीक्षक सेक्टर-5 के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी ने निरीक्षकों को शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के निर्देश देते हुए कहा जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के साथ-साथ ओवररेटिंग की शिकायत भी नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी भी क्षेत्र में ओवररेटिंग की शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करें, नही तो खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करो पर कार्रवाई में कोई भी ढिलाई न बरतें। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग निरंतर प्रयासरत है। शराब तस्करों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ कार्रवाई की जाए। किसी भी तस्कर को बख्शने की जरूरत नहीं है। छोटे-बडे शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ उनके ठिकानों और गुर्गों पर भी शिकंजा कसने के निर्देश दिए।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों को मुख्य मार्गों पर चेकिंग का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। शराब तस्करी की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और मार्गों पर पैनी नजर रखी जाएगी ताकि तस्करों पर शिकंजा कसा जा सकें। उन्होंने बताया विधान सभा चुनाव के दरम्यान विभाग ने जिस तरह रणनीति पर काम किया था, उसी तर्ज पर दिवाली पर भी सतर्कता बरती जा रही है। निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। सभी आबकारी निरीक्षक टीम वर्क के साथ फील्ड में उतर चुके हैं। हाईवे, चेक पोस्ट, दिल्ली बोर्डर, बस अड्डा और रेलवे स्टेशन भी चेकिंग की जा रही है। ग्राम प्रधान, चौकीदारों व ग्रामीण से भी अवैध शराब की सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए है।