कोरोना वैक्सीन को लेकर कवायद तेज, गाजियाबाद के डीएम ने डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर एवं कोल्ड चेन का किया निरीक्षण

कोविड वैक्सीन को लेकर विशेष सावधानी बरते चिकित्सा विभाग: डीएम

गाजियाबाद। कोरोना से बचाव की वैक्सीन अभी नहीं आई है, लेकिन इसको सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेक बनाए रखने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना महामारी से निजात पाने को दुनियाभर के कई देश वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। भारत में भी वैक्सीन बनाने पर कार्य चल रहा है। जल्द ही इसके उपलब्ध होने की बात कही जा रही है। कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड चेन होना अनिवार्य है। क्योंकि वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए माइनस 15-20 डिग्री का तापमान चाहिए। इसको लेकर सभी जिलों में कोल्ड चेन की व्यवस्था परखी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में 15 दिसंबर तक कोल्ड चेन की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को जिलाधिकारी डा. अजय शंकर पाण्डेय ने कोविड-19 वैक्सीन के रख रखाव की व्यवस्था परखने के लिए जिला एमएमजी अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन स्टोर और कोल्ड चेन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके गुप्ता और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. विश्राम सिंह से कोविड-19 वैक्सीन को कैसे सुरक्षित रखा जायेगा, इस संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में एक जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर एवं 29 ब्लॉक स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइन्ट्स स्थापित किए गए हैं, जिनमें रेनोवेशन का काम शुरू करा दिया गया है। शासन से वैक्सीन सीधे जिला एमएमजी अस्पताल स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में आयेगी, जहां उसे 225 लीटर क्षमता वाले आईएलआर (आईस लिंक्ड रेफ्रिजरेटरों) में निर्धारित तापमान में सुरक्षित रखा जाएगा। सभी कोल्ड चेन प्वाइंटों में आईएलआर दिए गए हैं। कोविड वैक्सीन जिला वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन बॉक्स में रखकर कोल्ड चेन प्वाइन्ट्स पर वैक्सीन वैन के माध्यम से उपलब्ध करायी जाएंगी। जहां वैक्सीन को मानक के अनुसार आईएलआर में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद कोल्ड चेन प्वाइन्ट से वैक्सीन को टीकाकरण स्थल पर वितरित किया जाएगा।

वैक्सीन संरक्षण के लिए जिला एमएमजी अस्पताल में सरकार से 29 अतिरिक्त आईएलआर की मांग की गई थी, इनमें से चार आईएलआर प्राप्त हो चुके हैं। इनकी क्षमता 225 लीटर है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से ही 44 आईएलआर 145 लीटर क्षमता वाले उपलब्ध हैं, जिनमें अन्य बीमारियों से जुड़ी वैक्सीन को सुरक्षित रखा जाता है तथा 56 डीप फ्रीजर उपलब्ध हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीन के संरक्षण में विशेष सावधानी बरती जाए। मानकों के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों और स्टाफ एवं कोल्ड चेन के कर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी कमलेश को जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर एवं 29 ब्लॉक स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइन्ट्स के रेनोवेशन के कार्य को मानकों के अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने संजयनगर स्थित ब्लॉक स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइन्ट का भी निरीक्षण किया।