गैरहाजिर कर्मचारियों को डीएम के सख्त निर्देश

-कार्यालयों से नदारद कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

गजियाबाद। सरकारी कार्यालय में कार्य में लापरवाही भारी पड़ सकती है। खास उन अधिकारी एवं कर्मचारियों को, जो कार्य दिवस में आकर अनुपस्थित रहते है या फिर हाजरी लगाने के बाद अनुपस्थित रहते है। ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारियों पर सख्त रूख अपनाते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कड़े निर्देश दिए है। जिलाधिकारी का कहना है कि कार्य दिवस में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नही की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर स्थिति में सुधार लाएं और सुबह दस बजे तक हर हाल में सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहे। जो कर्मचारी विभाग से गायब मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद के सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति दर्ज कराने के मकसद से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से 3 कार्यालय में सुबह 100 से 10:30 बजे के मध्य वीडियो कॉलिंग के द्वारा उपस्थिति की जांच की गई। बाद में एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के प्रभारी अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) यशवर्धन श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस दौरान लोक निर्माण विभाग खंड-2 कार्यालय गाजियाबाद में 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय और जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।