खेल को हार जीत नहीं बल्कि खेल की भावना से खेलें: गुंजन शर्मा

उत्तराखंड महासंघ द्वारा महासंघ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन

गाजियाबाद।  उत्तराखंड महासंघ द्वारा रविवार को महामाया स्टेडियम में महासंघ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिले से 20 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रीमियर लीग में गाजियाबाद के अलावा , दिल्ली उत्तराखंड से भी खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रीमियर लीग का उद्घाटन भाजपा महानगर मंत्री गुंजन शर्मा ने करते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में इंसान के साथ तमाम कोशिशों के बाद भी हार जीत लगी रहती है।

खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। इससे किसी और की जीत होने पर मन में बुरे भाव पैदा नहीं होते। उन्होंने कहा खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसके अलावा खेल में भी कॅरियर संवारा जा सकता है। खिलाडिय़ों से कहा वे मैदान पर दूसरे खिलाड़ी को अपना दोस्त समझें। खेल के दौरान प्रतिस्पर्धा की भावना केवल मैदान पर ही होना चाहिए। मैच देवभूमि चैलेंजर्स और उत्तराखंड वारियर्स के बीच खेला गया।

खेल अधिकारी पूनम विश्नोई ने कहा कि खेल को बढावा देने से ही खिलाडिय़ों एवं राष्ट्रनिर्माण होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में महासंघ के अध्यक्ष भागीरथ सिंह रावत, महासचिव नवीन खोलिया, कार्यसमिति सदस्य दीवान सिंह गोनिया, समाजसेवी बालम सिंह बिष्ट, मनोज पंत, आनंद सिंह रौथान, शैलेंद्र सिंह, प्रिंस राठौर, नवीन भट्ट, ऐना सिंह नयाल, दीपू रावत, जय भंडारी, खेल सचिव सतपाल आदि उपस्थित रहे।