20 रुपए के लिए दोस्त की हत्या, तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। सुमित हत्याकांड में फरार तीन आरोपियों को लिंक रोड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने शराब के नशे में दोस्त की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरारा हो गए थे। एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि बुधवार को सुबे सिंह पुत्र विजय निवासी बामनपुर बुलंदशहर ने टीला मोड़ थाने में तहरीर दी कि उसके भतीजे पुत्र कप्तान सिंह निवासी बामनपुर बुलंदशहर की उसके साथी विशाल पुत्र सतबीर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की है। हत्या की सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया। जहां सुमित खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पृष्टि हुई कि सुमित की मौत सिर पर भारी वस्तु के प्रहार करने से हुई है। घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। गुरुवार को चेकिंग के दौरान साहिबाबाद डिपो के पास से विशाल पुत्र सतबीर, कलवा पुत्र शंकर, पुष्कर पुत्र रामबाबू सिंह निवासी मौहल्ला भटौनिया ग्राम साहिबाबाद थाना लिकंरोड को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशानदेही पर घटपा में प्रयुक्त लकडी का गुटका बरामद किया गया।
एसीपी ने बताया कि मृतक सुमित व उसके साथी लोडिंग व अनलोडिंग का कार्य करते थे। बुधवार को सभी ट्रोनिका सिटी में माल अनलोंड करके मोहन नगर ठेके पर आए। वहां से शराब लेकर विशाल के कमरे पर आये तथा साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के दौरान ही रुपए को लेकर विवाद हो गया। मृतक ने 100 रुपए प्रति कुंतल से रेट 80 रुपए कर दिया। जिस पर विशाल ने कमरे के अंदर रखे लकडी के गुटके से मृतक सुमित के चेहरे व सिर पर ताबडतोड वार कर दिया। जिससे सुमित लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। सभी को लगा कि वह बेहोश हो गया है, इसलिए वहां से चले गए। लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।