पीएम आवास: प्रताप विहार में 480 मकानों का निर्माण कार्य पूरा

-जीडीए के कार्यवाहक चीफ इंजीनियर ने किया ईडब्ल्यूएस भवनों का निरीक्षण

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जीडीए द्वारा प्रताप विहार में बनवाए जा रहे 720 ईडब्ल्यूएस भवनों में 480 भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। गुरुवार को जीडीए के कार्यवाहक चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने अवर अभियंता चंद्रमौलि पांडेय आदि के साथ प्रताप विहार में ईडब्ल्यूएस भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखा। साथ ही ठेकेदार को तय समय सीमा के भीतर भवनों का जल्द निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। जीडीए के कार्यवाहक चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रताप विहार में निर्माण कराए जा रहे भवनों को देखा गया। यहां पर जीडीए पहले फेज में 720 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण करा रहा हैं।

उन्होंने इन भवनों में लगने वाली निर्माण सामग्री की जांच भी की। उन्होंने मौजूद ठेकेदार को सभी मकानों में लगने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रताप विहार में कुल 1200 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया जाना हैं। पहले फेज में 720 मकान बन रहे हैं। इसमें से 480 मकान का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।आगामी अगस्त माह तक इनका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। हालांकि सीवर लाइन,बिजली आदि का कार्य अन्य विभागों ने अभी तक यहां पर अपना काम शुरू नहीं किया है।इन्हें भी जल्द कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है।ताकि भवनों का समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जा सकें।