घर पर मनाए ईद का त्योहार, बरते सावधानी: दिनेश गोयल

गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस बार भी ईद का त्योहार बेनूर हो गया है। बाजारों में रौनक नहीं है और लोगों का उत्साह दब गया है। भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी एवं आरकेजीआईटी के चेयरमैन दिनेश गोयल ने सभी मुस्लिम समाज से ईद पर सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी ने पूरे देश में कहर बरपा रखा है। रोजाना हजारों लोग इस बीमारी के कारण अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद मौत के मुंह में समा रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि ईद का पवित्र त्यौहार आ गया है। कोरोना बीमारी हमेशा नहीं आती लेकिन ईद हमेशा आती है। ईद की खुशी यही है कि हम सावधानी बरतें। ईद की नमाज में अल्लाह से बीमारी के खात्मे की दुआ करें। मुसलमानों से ईद की खरीदारी के लिए दुकानों व बाजारों में भीड़ न लगाने की अपील की है। कहा, ईद की नमाज बड़ी सादगी के साथ अदा करें। गले न मिले और हाथ न मिलाएं, सिर्फ दिल मिलाएं। सभी मुस्लिम भाई एक जगह एकत्र होकर नमाज पढते हैं लेकिन इस बार ऐसा करने से बचना होगा। हमें अपने साथ साथ दूसरों की जान भी बचानी होगी और इसके लिए हमें कोविड पर डब्ल्यू एच ओ द्वारा जारी नियम और गाइड लाइन का पालन करना होगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि पूर्व की भांति इस बार एक साथ इकट्ठा ना हों। नमाज पढते समय दो गज या अधिक से अधिक दूरी बनाकर रखें। जहां तक संभव हो एक दूसरे को बधाई फोन पर देने की कोशिश करें। श्री गोयल ने कहा कि त्यौहार तो हर साल आते हैं। यदि हम सकुशल रहें तो अगली बार धूमधाम से त्यौहार मना सकते हैं लेकिन यदि हमारे या हमारे परिवार के साथ कोई अनहोनी हो गयी तो फिर हमारे लिए त्यौहार का कोई महत्व नहीं रह जाता है। एमएलसी दिनेश गोयल ने सभी लोगों से आहवान किया है कि यदि हम सब सही तरीके से काविड नियमों का पालन करें तो कोई ऐसा कारण ही नहीं कि हम कोरोना को ना हरा सकें। हम सबकों मिलकर इस महामारी को हराकर नये सूरज के साथ नये भारत का निर्माण करना है।