आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न

खेलकूद शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बेहद जरुरी: डॉ एस सदीश कुमार

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रोड़ स्थित आईटीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मुरादनगर में दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. एस सदीक कुमार निदेशक फार्मेसी, डॉ. सी.एस. राम प्रधानाचार्य फिजियोथेरेपी विभाग ने किया। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को खेलों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगियों को सर्वोच्च प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस तरह का आयोजन हर वर्ष किया जाता रहेगा। प्रतियोगिता में कॉलेज के डी फार्मा, बी फार्मा एवं बी फार्मा पाठयक्रमों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।


इस खेल प्रतियोगिता में अनेक खेलों का आयोजन किया गया। जैसे- दौड़, क्रिकेट, वॉलीबॉल, शॉर्ट पुट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, केरम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास किया जा सकें। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने अपनी उच्चतम खेल एवं सांस्कृतिक शैली का प्रदर्शन करते हुए अपने खेल एवं शारीरिक विकास को ओर भी बेहतर बनाने का संकल्प किया। समारोह के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ एस सदीश कुमार ने कहा कि खेलकूद शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। यह हमें हमेशा स्वस्थ रहने में मदद करता है।


उक्त अवसर पर डॉ अरुण त्यागी, टेक्निकल एडवाइजर, खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया व हरेन्द्र त्यागी, सीईओ इममैनसियल माइन्ड प्रा. लि. उपस्थित रहे। डॉ. अरुण त्यागी ने कहा कि खेल में हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हार के बाद ही जीत है। यही मंत्र हमें अपने जीवन में उन्नति के लिए अपनाना चाहिए। हरेंद्र त्यागी ने कहा कि जीतने वाले युवा किसी भी कार्य को दूसरे व्यक्तियों से भिन्न प्रकार से पूरा करके विजेता बनते हैं। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों से तुलना नहीं करनी चाहिए बल्कि हमें अपने आंतरिक गुणों की पहचान कर उनका उपयोग करके अपनी उन्नति करनी चाहिए। प्रतियोगिता से विद्यार्थियों मेे परस्पर सहयोग एवं अनुशासन की भावना का विकास हुआ। पूरे कैंपस में खशी और मनोरजंन का वातावरण बना रहा।

आयोजन में आईटीएस दी एजूकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाइस चेयरमैन अर्पित चडढा ने समस्त अध्यापक गण एवं छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हे बधाई दी और शुभकामनाएं प्रदान की और उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में बौद्धिक, शारिरीक तथा परस्पर सद्भावना का विकास होता हैं। समारोह में डॉ. एस. सदीश कुमार निदेशक फार्मेसी विभाग, डॉ अरुण त्यागी, हरेंद्र त्यागी व अध्यापक गणों ने सभी विजेताओं को बधाई दी और पुरस्कार प्रदान कर उनके मनोबल को बढाया। कार्यक्रम के अंत में मिस संज्ञा दुबे ने अध्यापक गणों, मैनेजमेंट एवं छात्रों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार शर्मा, डॉ मधु वर्मा, डॉ राजकुमारी, मि. गौरव चौधरी, मि. चैतन्य विनायक एवं मि. आशु रावत ने खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन किया।