पुलिस को चकमा देने के लिए ई-रिक्शा से करते थे शराब तस्करी, शौकीन संतरा के साथ 3 गिरफ्तार

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। आबकारी विभाग की टीम ने तीन ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो हरियाणा मार्का की शराब साहिबाबाद क्षेत्र में सप्लाई करते थे। किसी को शक न हो इसके लिए बैट्री ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते थे। जिसमें एक ई-रिक्शा चलाता था और दो अन्य साथी सवारी के रुप में पीछे बैठ जाते थे। ई-रिक्शा द्वारा बताए गये स्थान पर शराब को पहुंचाते थे। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया नगर निकाय चुनाव को लेकर जिले में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण व परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम एवं थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर में रोड़ चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ई-रिक्शा चालक को रुकने का इशारा किया, पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। कुछ दूर पीछा का ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जब ई-रिक्शा की जांच की गई तो ई-रिक्शा में बने बैट्री बॉक्स में प्लास्टिक के कट्टे के अंदर हरियाणा मार्का 70 पौवे शौकीन संतरा ब्रांड देसी शराब बरामद किया गया। ई-रिक्शा में बैठे दो लोग पहले सवारी लगे।

जब चालक से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि ई-रिक्शा में बैठी सवारी भी तस्करी का कारोबार करती थी। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए ई-रिक्शा से शराब तस्करी करते थे और पीछे अपने साथियों को सवारी बनाकर बैठा लेते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान साहिल पुत्र शेर मोहम्मद, आमिर पुत्र साजिद एवं शीजान पुत्र आरिफ निवासी ओल्ड सीलमपुर दिल्ली है। जिनके खिलाफ साहिबाबाद थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।