गाजियाबाद की सड़कों पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें

उप्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर काम जोरों पर

गाजियाबाद। शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना पर काम चल रहा है। यह योजना इस साल के अंत तक धरातल पर उतरने की उम्मीद है। नगर निगम द्वारा जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विस (सीएंडडीएस) शाखा से अकबरपुर-बहरामपुर में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन, मेंटेनेंस डिपो एवं बस शेल्टर का निर्माण कराया जा रहा है। चारदीवारी के बाद डिपो और बस शेल्टर का काम पूरा होने के कारण 31 जुलाई तक यह निर्माण पूरा होना है।

नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने कुछ दिन पहले इलेक्ट्रिक बसों के डिपो और चार्जिंग स्टेशन का काम जल्द पूरा कराने के लिए विभागीय टीम को मौके पर भेजा था। निरीक्षण के दौरान वहां कई खामियां मिलने पर उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए थे। जल निगम की सीएंडडीएस शाखा 31 जुलाई तक चार्जिंग स्टेशन, डिपो और शेल्टर का काम पूरा कर देगी। तदुपरांत जल निगम इसे नगर निगम को हैंडओवर करेगा। उप्र शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के लिए नगर निगम को नोडल विभाग घोषित किया गया था। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से पहले अकबरपुर-बहरामपुर में चार्जिंग स्टेशन, मेंटेनेंस डिपो और बस शेल्टर का निर्माण कराया जा रहा है।

नगर निगम ने इसके लिए करीब 5600 वर्ग मीटर भूमि और 9.29 करोड़ रुपए निर्माण कार्य के लिए दिए थे। पहले शहर में मई-2020 से इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी की गई थी। इसके लिए 10 रूट भी तय किए गए थे। इनमें से बाद में 6 रूट पर बस संचालन की तैयारी की गई। इसके लिए सर्वे पूरा हो चुका है। उधर, रोडवेज अधिकारी एनके वर्मा ने बताया कि शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने के लिए स्पेशल परपज व्हीकल कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी के अध्यक्ष मेरठ मंडल के मंडलायुक्त होंगे। कमेटी में 7 निदेशक बनाए जाएंगे। जिनमें जिलाधिकारी, एसपी, आरटीओ, आरएम भी सदस्य होते हैं। यह रिपोर्ट परिवहन निदेशालय लखनऊ भेज दी गई है। कमेटी का गठन होने के बाद बसों का किराया और रूट एवं चालक-परिचालक की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर बसों का संचालन शुरू होगा।

50 इलेक्ट्रिक बसों को शुरूआत में 6 रूट पर संचालन होगा। इनमें कौशांबी से एएलटी सेंटर, दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम, दिलशाद गार्डन से लालकुआं, गोविंदपुरम से लालकुआं, प्रताप विहार, नोएडा सेक्टर-62 इलेक्ट्रिक सिटी होकर नोएडा सिटी सेंटर, टीला मोड़ और भोपुरा से नया बस अड्डा तक संचालन किया जाएगा। वहीं, नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि उम्मीद है कि दिसंबर से पहले शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन निर्धारित रूट पर शुरू हो जाएगा।