BJP MLA के बेटे के वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच

गाजियाबाद। लोनी से BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर के बेटे नागेश गुर्जर द्वारा वन विभाग के कार्यक्रम के दरम्यान हर्ष फायरिंग किए जाने का मामला आजकल सुर्खियों में है। घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने अब पिस्टल और वायरल वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। उधर, विवादों में घिरे वन विभाग के रेंजर अशोक कुमार का तबादला कर दिया गया है। उन्हें लोनी से हापुड़ भेजा गया है।

बता दें कि लोनी ब्लॉक के गांव गनौली में कुछ दिन पहले वन महोत्सव का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर के ना आने के कारण उनके बेटे नागेश गुर्जर को मुख्य अतिथि बनाया गया था। कार्यक्रम के दौरान नागेश ने वन विभाग के रेंजर से पिस्टल लेकर हर्ष फायरिंग कर दी थी। बाद में सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया था। विवाद बढ़ने पर BJP MLA और वन विभाग ने सफाई दी थी कि जिस गन से हवाई फायरिंग की गई थी, असल में वह बंदरों को भगाने के काम आने वाली एयर गन है। हालांकि पुलिस ने इस प्रकरण में नागेश गुर्जर और वन विभाग के रेंजर अशोक कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने वन विभाग के अधिकारी की पिस्टल और संबंधित वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है। पुलिस को अब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उधर, मुश्किलों में घिरे वन विभाग के रेंजर अशोक कुमार का तबादला कर दिया गया है। उन्हें हापुड़ भेजा गया है।