ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बाटें शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

उदय भूमि ब्यूरो
बरेली। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में नौकरी पाने वाले शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। बरेली में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने नियुक्ति पत्र बांटे। उन्होंने बरेली के शिक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की। 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के 31,277 पदों पर शिक्षक भर्ती के तहत बरेली को 712 टीचर मिले हैं। इनमें से 674 ने ही काउंसलिंग में भाग लिया। नवनियुक्त शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के सभागार में एक बजे से कार्यक्रम आयोजित हुआ। एक बजे से ही लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं इन शिक्षकों के चयन पर शिक्षा मित्र संघ और यूटा ने आपत्ति की है। आरोप है कि अधिकारियों ने सीएम से बात कराने को संगठन से जुड़े लोगों का चयन नहीं किया।
बता दें कि बीएसए विनय कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की प्राप्ति रसीद व फोटो आईडी सहित 11 बजे इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम कक्ष में उपस्थित होने का निर्देश दिया। अभ्यार्थियों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की बात कही गई  थी। जिसका अनुपालन भी कराया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल
देर रात तक आला अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहे। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के सभागार में 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। इसके बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग के चलते चार अन्य हॉल में व्यवस्था की गई। अभ्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने के लिए कहा गया।

बीएसए से स्कूल आवंटन का अधिकार छीना
इस बार नियुक्ति पत्र में सिर्फ जिले का नाम लिखा हुआ था। पहले शिक्षकों को बीएसए के स्तर से ही स्कूल आवंटित किए जाते थे। इसमें खूब खेल होता था। इस बार यह अधिकार बीएसए से छीन लिया गया है। मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड सूचनाओं के आधार पर शासन स्तर से ही स्कूलों का आवंटन किया गया था।