गगन एंकलेव में बूस्टर डोज लगवाने को लोगों में दिखा उत्साह

गाजियाबाद। कोरोना सक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए बूस्टर डोज दी जा रही है। बूस्टर डोज उसी व्यक्ति को दी जा रही है, जिन्हें दूसरी डोज लगे हुए 9 माह बीत चुके हो। गगन एनक्लेव में रविवार को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने के लिए कैंप लगवाया गया। कैंप का आयोजन गगन एनक्लेव आरडब्ल्यूए अध्यक्ष रघुनंदन भारद्वाज एवं उनकी आरडब्लूए टीम द्वारा किया गया। कैंप में 200 से भी अधिक बुजुर्गों एवं महिलाओं को बूस्टर डोज लगवाई गई।

रघुनंदन भारद्वाज ने कहा कि यह हमारे देश के लिए बड़े गौरव की बात है कि हमारा पूरा देश स्वनिर्मित वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहा है। हमारे पूरे राष्ट्र में वैक्सीन की डोज लगाने का रिकॉर्ड कायम हुआ है। यह सब समस्त देशवासियों के सहयोग एवं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच एवं कार्यशैली से ही संभव हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री सहित सभी देशवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कोविड टीका सभी आयु वर्ग के लिए सुरक्षित है। बारी आने पर कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाएं।

टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। यह कैंप अगले सप्ताह रविवार को फिर से आयोजित किया जाएगा। जिससे छूटे हुए लोगों को भी बूस्टर डोज लग सकें। वहीं गगन एंकलेव के निवासियों का कहना है कि आरडब्लूए अध्यक्ष अपने कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे है। वैक्सीन के लिए किसी को दूर न जाना पड़े। इसके लिए गगन एंकलेव में ही कैंप का आयोजन किया। जिससे कोरोना की तीसरी लहर से लोगों का बचाया जा सकें। पूर्व में भी कोरोना की प्रथम और द्वितीय डोज का कैंप आयोजित किया गया था।