गाजियाबाद निकाय चुनाव में अवैध शराब के प्रयोग की आशंका के बीच सतर्क हुआ आबकारी विभाग

-अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
-शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को मैदान में उतरी आबकारी विभाग की सात टीमें

गाजियाबाद। निकाय चुनाव शांतिपूर्ण के साथ ही निष्पक्ष तरीके से संपन्न हों, इसके लिए तमाम कवायदें की जा रही हैं। इसी के तहत जिला आबकारी विभाग भी जद्दोजहद में जुटा गया है। विभाग की ओर से जिले भर में स्थित दुकान से बिकने वाली शराब की एक-एक बोतल का हिसाब लिया जा रहा है। रोजाना दुकानों की बिक्री और शेष स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि इस कवायद का मकसद यही है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल न हो। चुनावों को दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है। कई बार राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए अवैध तरीके से शराब बांटते है। चुनाव के दौरान अक्सर शराब की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखी जाती है। इसी पर लगाम कसने के इरादे से आबकारी विभाग ने ये कदम उठाया है। विभाग की ओर से आचार संहिता लगने के बाद से ही 14 मई तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। आमतौर पर शराब की बिक्री का रिकॉर्ड माह के अंत में तैयार होता है। अनुज्ञापी माह के अंत में अपनी बिक्री व शेष स्टॉक का रिकॉर्ड भेजते हैं और फिर जिला स्तर से समग्र रिपोर्ट बनकर मुख्यालय तक भेजी जाती है।

हालांकि चुनाव में इस बात की प्रबल आशंका होती है कि वोटरों को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों या उनके समर्थकों की ओर से शराब का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की ओर से कमर कस ली गई है। जिसके तहत विभाग ने जिले में बिकने वाली शराब की एक-एक बोतल का हिसाब लेना शुरू कर दिया है। आचार संहिता लगने के बाद से ही शराब की बिक्री की रिपोर्ट रोजाना प्रत्येक अनुज्ञापी से लेना शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही बिक्री के बाद उपलब्ध शेष स्टॉक की जानकारी भी प्रतिदिन एकत्र कर इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। आबकारी की संयुक्त टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर दुकानों पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रही हैं।

अनुज्ञापी भी रखेंगे अवैध शराब की बिक्री पर नजर

नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब परोसी जा सकती है। इसके मद्देनजर विक्रेता भी बार-बार दुकान पर पहुंचकर शराब की खरीदारी करने वाले लोगों की जानकारी भी विभाग को देनी होगी। अनुज्ञापियों को निर्देशित किया गया है कि सुबह दुकान खुलने पर प्रारंभिक स्टॉक व शाम को कुल बिक्री व बचत का ब्योरा प्रतिदिन उपलब्ध कराना होगा। दुकान व कैंटीन पर खाली शीशियां, सूजा व इस प्रकार का अन्य कोई सामान न रखा जाए। साथ ही विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानों के बाहर खड़े होकर शराब पीने पर भी पूरी तरह से रोक लगाई जाए। सभी अनुज्ञापी अपने विक्रेताओं पर नजर रखें। जिससे शराब व बीयर पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोका जा सकें।

माफिया पर निगरानी के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग की सात टीमें सेक्टर-1 आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, क्षेत्र-2 आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी, सेक्टर-2 आबकारी निरीक्षक टी .एस ह्यांकी, सेक्टर-3 आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा, सेक्टर-4 आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, सेक्टर-5 आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, सेक्टर-6 आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह एवं 12 हेड कांस्टेबल व 19 सिपाही की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए डासना एवं दुहाई चेक पोस्ट पर प्रतिदिन चेंकिंग की जा रही है। साथ ही बाहरी राज्य दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब हिमाचल प्रदेश से शराब तस्करी कर रहे माफिया को पकडऩे के लिए दिल्ली बोर्डर, ट्रांसपोर्ट नगर, भोपुरा पर रोड़ चेकिंग की जा रही है। बाहरी राज्यों की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की गई।

अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक तस्कर को अवैध शराब समेत गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्करी हरियाणा से सस्ती शराब लाकर उसे क्षेत्र में सप्लाई करते था। आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम एवं थाना साहिबाबाद पुलिस की संयुक्त टीम रविवार सुबह साहिबाबाद अंतर्गत सनी चौक, गोलपार्क, श्याम पार्क, राजेंद्र नगर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान गोलपार्क के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे अजय पुत्र जगदीश निवासी पासोंडा टीला मोड़ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 53 पौवे अवैध देसी शराब टकाटक ब्रांड हरियाणा मार्का बरामद किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

अधिकारी कथन

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी

नगर निकाय चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए कहीं शराब का इस्तेमाल न हो, इसके लिए अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के साथ ही बिक्री और स्टॉक के रिकॉर्ड की रोजाना रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। कहीं भी अप्रत्याशित वृद्धि की सूचना मिलती है, तो संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट प्रेषित कर दी जाएगी। अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए टीमों द्वारा ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, ज्ञानी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, यूपी गेट, लोनी बॉर्डर व वजीराबाद बॉर्डर के अलावा दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश के विभिन्न मार्गों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई की गई। मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही जनपद में संचालित, मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापनो (मदिरा एवं बीयर की दूकान) पर संचित स्टॉक का सत्यापन किया गया।जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। अनुज्ञापियो एवं विक्रेताओं को नियमानुसार संचालित करने के लिए निर्देशित किया गया।
राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी