आबकारी विभाग ने अवैध शराब के ठिकानों पर मारा छापा

-35 लीटर कच्ची शराब बरामद, 2000 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। हिंडन नदी के खादर इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने की भट्टियों को ध्वस्त कर डाला। आबकारी की कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मचा है। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने 35 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 2000 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी विभाग का दावा है कि अब अवैध शराब का कारोबार खत्म होगा। किसी भी हालत में शराब का अवैध कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम राकेश कुमार सिंह एवं एसएसपी मुनीराज जी. के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्णत रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं राकेश कुमार त्रिपाठी की टीम द्वारा गुरुवार सुबह थाना टीला मोड़ व लोनी अंतर्गत मथुरापुर, भूपखेड़ी, सीतीतथा हिंडन खादर क्षेत्र में दबिश दी गई। दबिश के दौरान करीब 35 लीटर कच्ची शराब व लगभग 2000 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। बरामद शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय एवं विजय नगर पुलिस की टीम ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान लाल क्र्वाटर पानी की टंकी के पास से आकाश पुत्र ओमकार निवासी सुदामापुरी विजय नगर को गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से 91 पौवे अवैध देशी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना विजय नगर मे आबकारी अधिनियम की धाराओं 60/63 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। क्षेत्र में शराब का कारोबार किसी को भी करने नहीं दिया जाएगा। अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही हैं। टीमों द्वारा जिलेभर में छापेमारी कर शराब बरामद की जा रही है। आगे भी इसी प्रकार अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्रवाई निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।