अवैध शराब की तलाश में हाईवे से लेकर रेस्टोरेंट व बार में आबकारी विभाग ने की छापेमारी

हाईवे, चेक पोस्ट, रेस्टोरेंट, बार एवं शराब की दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान

गाजियाबाद। अवैध शराब के धंधे से जुड़े कारोबारियों को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। जिला आबकारी अधिकारी ने जिले में चल रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिले में बिकने वाली अवैध और जहरीली शराब पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए है। अवैध और नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम दिन-रात चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

आबकारी विभाग की कार्रवाई से जिले में शराब तस्करी का कारोबार करने वाले हो या फिर बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करने वाले माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रही है। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की शराब को अवैध तरीके से गाजियाबाद में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर सघन चेकिंग के अलावा मुखबिर तंत्र को काफी सक्रिय किया गया है। इसके अलावा मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छापेमारी की कार्यवाही चल रही है।

जिसमें आबकारी विभाग को सफलता भी मिल रही है। जिले में अवैध तरीके से शराब का निर्माण होने के अलावा बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी करना आम बात है। खासकर दिल्ली, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की शराब की गाजियाबाद के अलावा बाहरी राज्यों में भी खासी डिमांड रहती है। यहीं कारण है कि आबकारी विभाग को चौकन्ना रहना पड़ता है। ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट, ज्ञानी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, यूपी गेट, लोनी बॉर्डर व वजीराबाद बॉर्डर के अलावा दिल्ली से गाजियाबाद में प्रवेश के विभिन्न मार्गों पर निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए आबकारी विभाग की कई टीमें दिन-रात सक्रिय रहती हैं। ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना व दुहाई चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षकों की टीम तीन शिफ्ट में लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे डासना, दुहाई चेक पोस्ट पर पकड़े जाने वाले ज्यादातर वाहन बाहरी राज्यों में शराब तस्करी करते है।

खोड़ा कॉलोनी के रास्ते भी शराब तस्कर गाजियाबाद में प्रवेश करने की जुगत में रहते हैं। जिन्हें रोकने के लिए प्रभावी रणनीति पर काम हो रहा है। यदि शराब तस्कर गाजियाबाद सीमा में प्रवेश भी कर जाते हैं तो मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग के दौरान उन्हें रंगे-हाथों दबोच लिया जाता है। इसके लिए मालवाहक एवं यात्री वाहनों की चेकिंग नियमित रूप से की जा रही है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रुप से रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की टीमों द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, आशीष पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हंयाकी, राकेश त्रिपाठी, अनुज वर्मा और अभय दीप सिंह की टीम ने अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया।

टीम द्वारा अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान बीयर की दुकानों के साथ-साथ बार, रेस्टोरेंट एवं ढाबों पर पर भी विभागीय निरीक्षण किया गया। अचानक हुए निरीक्षण से दुकान एवं बार, रेस्टोरेंट संचालक हलकान व परेशान दिखे।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद को शराब तस्करों के कब्जे से मुक्त रखने की मुहिम निरंतर चलाई जा रही है। इसमें कामयाबी भी मिल रही है। सभी आबकारी निरीक्षक गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आबकारी निरीक्षकों को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं ताकि शराब तस्करों की बदली रणनीति को नाकाम किया जा सके।

इसके अलावा जनपद के होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, इवेंट बार, होटल बार, रेस्टोरेंट बार के साथ ही हाईवे, चेक पोस्ट एवं ढाबों पर लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए गये है। वहीं फुटकर दुकानों का निरीक्षण भी किया गया। दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। आबकारी टीम द्वारा दुकानों पर स्टॉक का मिलान कर सभी विक्रेताओं को नियमानुसार दुकानों को संचालित करने के निर्देश दिए गये। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।