2 चुनौतियां सामने, निपटने को तैयार आबकारी विभाग

-गाजियाबाद में मनमानी नही कर पाएंगे शराब तस्कर: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने पर अगले माह से शराब के दामों में कमी आने की संभावना है। दिल्ली में शराब सस्ती होने पर जनपद गाजियाबाद में आबकारी विभाग को एक साथ 2 चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। पहली चुनौती शराब तस्करी को बढ़ावा मिलने की है और दूसरी राजस्व में कमी आने की। हालाकि विभाग का दावा है कि चुनौतियों से निपटने के लिए वह हमेशा तैयार रहा है। जितनी बड़ी चुनौती मिलेगी, काम उतना असरदार होगा। अलबत्ता आवश्यक तैयारियां पहले से शुरू कर दी गई हैं।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जनपद गाजियाबाद में शराब तस्करी से निपटने के लिए ठोस प्रयास जारी हैं। टीम वर्क से काम होने के कारण लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली में भविष्य में भी कोई परेशानी नहीं आएगी। उधर, दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने और शराब के रेट कम होने से पहले यूपी बॉर्डर और लोनी बॉर्डर पर आबकारी विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। जिले में दिल्ली से सटे बॉर्डर पर शराब की तस्करी रोकने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यूपी बॉर्डर और लोनी बॉडज़्र के आस-पास शराब की करीब 60 दुकानें हैं। यहां से शराब की तस्करी रोकने को टीमें बनाई गई हैं। आबकारी विभाग की यूपी बॉर्डर और लोनी बॉर्डर स्थित शराब की करीब 60 दुकानों पर निगरानी के लिए आबकारी निरीक्षकों के साथ सिपाही तैनात किए गए हैं। शराब की अधिक बिक्री किए जाने और तस्करी किए जाने की संभावना पर संबंधित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि दिल्ली की सरकारी शराब की दुकानों में शराब के ब्रांडों की संख्या कम रहने के साथ निजी दुकानों पर सभी ब्रांड की शराब पर्याप्त मात्रा में मिलती है। दिल्ली में 16 नवंबर से शराब के दाम कम होने जा रहे हैं। वहीं, निजी करीब 270 दुकानें बंद हो जाएंगी। ऐसे में जिले में शराब की तस्करी तेजी से बढ़ जाएगी।