खेल शिक्षा का अभिन्न अंग: अजय प्रमुख

-1600 मीटर और 2 किलोमीटर रिले दौड़ का आयोजन

गाजियाबाद। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल भी जरूरी है। खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है। खेल से स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले। बच्चों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। सरकार खेलों के लिए बच्चों को पूरा सहयोग कर रही है। यह बातें शनिवार को गाजियाबाद एथलेटिक क्लब मुरादनगर विधानसभा के एनडीआरएफ ग्राउंड हरसांव सदरपुर रोड़ पर आयोजित दौड़ 1600 मीटर और 2 किलोमीटर रिले दौड़ का उद्घाटन मुख्य अतिथि अजय प्रमुख पूर्व मुरादनगर विधायक प्रत्याशी ने करते हुए कहीं। उन्होंने इस आयोजन में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास में खेलों की विशेष भूमिका होती है। दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन समिति सुशांत चौधरी कोच, श्रीकांत मलिक कोच, विकास शर्मा नेशनल प्लेयर, विक्रांत चौधरी सदरपुर, राहुल पवार कोच, सचिन यादव कोच आदि ने संयुक्त रूप से किया। विजेताओं को नगद राशि व मेडल देकर सम्मानित किया गया।